नौकरी छोड़ गोवंश के संरक्षण को बनाया स्वरोजगार, इन युवाओं ने पेश की मिसाल - संरक्षण
आज देश और प्रदेश का किसान कृषि और पशुपालन से मुंह मोड़ता नजर आता है. शायद यही कारण है कि सड़कों पर गौवंश भटकता नजर आता है, लेकिन इसी गौवंश को रोजगार के रूप में अपनाकर समाज के लिए मिसाल पैदा की है नूरपुर विधानसभा की गनोह पंचायत के चार युवाओं ने.