शिमला का ताज क्राइस्ट चर्च व्हाइट क्रिसमस के लिए तैयार
शिमला में बने क्राइस्ट चर्च (christ church in shimla) की शान सबसे निराली है. पीले रंग की इस इमारत को राजधानी का ताज कहा जाता है. वर्ष 1857 में नियो गोथिक कला में बना यह चर्च एंग्लीकेन ब्रिटिशन कम्युनिटी के लिए बनाया गया था. शिमला की खास पहचान व्हाइट क्रिसमस (white christmas in himachal) है. साल 2016 के बाद से क्रिसमस के मौके पर यहां बर्फबारी नहीं हुई, लेकिन इस बार उम्मीद जताई जा रही है कि शिमलावासी और सैलानियों का बर्फ के फाहों के बीच व्हाइट क्रिसमस मनाने का सपना पूरा हो पाएगा.