रहस्य: कभी एक स्तंभ पर घूमता था यह मंदिर, एकमात्र ऐसा मंदिर जिसका पश्चिम में है द्वार
हिमाचल प्रदेश को देवभूमि कहा जाता है और यहां पर मौजूद मंदिर खुद के भीतर कई ऐतिहासिक और रहस्यमयी घटनाएं समेटे हुए हैं. मंदिरों के निर्माण को लेकर जुडी दंत कथाएं हो या फिर निर्माण में इस्तेमाल की गई बेहतरीन कारीगरी, हर किसी शख्स को अपनी ओर आर्कषित करती है. अपनी सीरीज रहस्य में आज हम बात करेंगे एक ऐसे ही मंदिर के बारे में.