ठियोग की महिला ने जन औषधि केंद्र को बताया 'मोदी की दुकान'...मुस्कराने लगे प्रधानमंत्री
जन औषधि दिवस के उपलक्ष्य पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिलांग में बने 7500 वें जन औषधि केंद्र देश को समर्पित किया.इस दौरान पीएम ने वर्चुअली जन औषधि परियोजना के लाभार्थियों के साथ बात भी की. बातचीत के दौरान ठियोग की महिला ने जन औषधि केंद्र को बताया 'मोदी की दुकान' तो इस पर प्रधानमंत्री मुस्कराने लगे. पीएम मोदी ने हिमाचल में बिताए दिनों को याद किया. कृष्णा वर्मा ने कहा कि जन औषधि केंद्र से कम दाम पर दवा मिलती है. जन औषधि केंद्र लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है.