ऊनाः अपनी मांगों को लेकर ल्यूमिनस उद्योग के कामगारों का उद्योग प्रबंधन और श्रम विभाग के खिलाफ एक बार फिर से गुस्सा फूट पड़ा है. उद्योग के हजारों कामगारों ने ट्रेड यूनियन सीटू के बैनर तले सोमवार को उद्योग प्रबंधन के खिलाफ सड़कों पर उतर पड़े. ल्यूमिनस वर्कर यूनियन गगरेट के प्रधान मनोज कुमार की अध्यक्षता में रोष प्रदर्शन किया गया.
कामगारों ने मांगों के समर्थन में रामलीला मैदान से विशाल जुलूस निकालकर अंब बाजार से होते हुए श्रम निरीक्षक कार्यलय और एसडीएम कार्यालय अंब में रोष प्रदर्शन किया. यहां कामगारों को संबोधित करते हुए सीटू के राष्ट्रीय सचिव डॉ. कश्मीर सिंह ने कहा कि ल्यूमिनस उद्योग प्रबंधन अपनी ओछी हरकतें करना बंद कर दें. उन्होंने कहा कि प्रबंधन जिस तरह से कामगारों का शोषण कर रहा है, यह बिल्कुल गलत है.
उन्होंने श्रम निरीक्षक व श्रम विभाग को चेताया कि यूनियन का पंजीकरण करवाने के लिए पुरजोर तरीके से संघर्ष किया जाएगा. कामगारों के प्रति श्रम विभाग के प्रति नाकारात्मक रवैय से वह स्तब्ध है. यूनियन के गठन को लेकर कामगारों ने श्रम विभाग का दरवाजा खटखटाया, लेकिन श्रम विभाग कामगारों की इस मांग को तवज्जो नहीं दे रहा.
वहीं, कामगारों को संबोधित करते हुए अन्य वक्ताओं ने कहा कि कामगारों का उद्योग में उत्पीड़न किया जा रहा है. यूनियन के नेताओं ने जब उद्योग प्रबंधन से श्रम कानूनों को लागू करने की मांग उठाई तो प्रबंधन ने इन कामगारों को तमिलनाडु बदली कर दिया. उद्योग प्रबंधन ने कामगारों के ऊपर बाहरी गुंडातत्वों से जानलेवा हमले भी करवाए और इसके बाद भी पुलिस प्रशासन ने उन पर कोई कार्रवाई नहीं की.