हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

VIDEO: गलत स्पेलिंग्स पर 'मैडम' ने लगा दिये ठीक के निशान, अभिभावकों को बोलीं- मैं तो ऐसे ही पढ़ाऊंगी

सरकारी स्कूल की अध्यापिका का कारनामा, संडे-मंडे के गलत शब्दों पर लगा दिए ठीक के निशान. शिकायत लेकर पहुंचे अविभावकों को कहा- मैं ऐसे ही पढ़ाऊंगी, जो करना है कर लो.

डिजाइन फोटो.

By

Published : May 29, 2019, 10:02 PM IST

ऊना: सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा और अध्यापकों के सरकार के दावों की सच्चाई ऊना के एक सरकारी में सामने आई है. सरकार और विभाग के इन दावों की कलई प्राइमरी स्कूल की एक अध्यापिका ने खोल कर रख दी है.

दरअसल, जिला ऊना के एक सरकारी स्कूल की अध्यापिका का ऐसा कारनामा सामने आया है, जिसने शिक्षा विभाग के बड़े-बड़े दावों की पोल खोल कर रख दी है. ऊना के गांव धुसाड़ा के प्राइमरी स्कूल की अध्यापिका ने एक छात्रा की नोटबुक में अंग्रेजी में सप्ताह के दिनों के नामों में स्पेलिंग्स गलत होने के बावजूद उनपर ठीक के निशान लगा दिए.

वीडियो.

ये भी पढ़ें:CM के गांव में पर्यटक नौका विहार में होगी वोटिंग, मनरेगा के तहत बनेगा प्रदेश का पहला पिकनिक स्पॉट

इस मामले को लेकर जब अविभावक स्कूल पहुंचे तो अध्यापिका ने गलती मानने की बजाय आगे भी ऐसे ही पढ़ाई करवाने की बात कह दी. परिजनों ने इस पूरे मामले का वीडियो बना लिया. ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद अध्यापिका के साथ-साथ शिक्षा विभाग पर भी सवालिया निशान उठने शुरू हो गए है.

अध्यापिका ने मीडिया ने सामने अपनी गलती को स्वीकार किया है. हालांकि शिक्षा विभाग के अधिकारी इस मामले में जांच कर उचित कार्रवाई का दावा कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details