ऊना: उपमंडल ऊना के तीन नगर परिषदों में ऊना, मैहतपुर-बसदेहड़ा और संतोषगढ़ में प्रदेश सरकार द्वारा 12 पार्षद मनोनीत किए गए हैं. जिला मुख्यालय के डीआरडीए सभागार में इन सभी पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. एसडीएम विश्व मोहन देव चौहान ने सभी पार्षदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक सतपाल रायजादा भी मौजूद रहे.
ऊना: मनोनीत 12 पार्षद ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ, सतपाल रायजादा ने कहा- विकास को दें तरजीह
ऊना उपमंडल की तीन नगर परिषदों में 12 मनोनीत पार्षदों को एसडीएम ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. वहीं, इस मौके पर पूर्व विधायक सतपाल रायजादा ने सभी पार्षदों को अपने-अपने क्षेत्र में विकास कार्यों को तरजीह देने को कहा.
इस मौके पर पूर्व विधायक सतपाल रायजादा ने सभी मनोनीत पार्षदों को अपनी-अपनी नगर परिषद में विकास कार्यों को तरजीह देने का आह्वान किया. उन्होंने कहा प्रदेश सरकार ने आपको आपके क्षेत्र में विकास के लिए जिम्मेदारी दी है और उसको ध्यान में रखते हुए अपने क्षेत्र के नागरिकों की हर समस्या का समाधान करें. गौरतलब है कि प्रदेश सरकार द्वारा नगर परिषद ऊना, मैहतपुर-बसदेहड़ा और संतोषगढ़ में 4-4 पार्षद मनोनीत किए गए हैं.
बता दें कि प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में जिला ऊना की तीन नगर परिषदों में 12 पार्षद मनोनीत किए गए. प्रदेश सरकार द्वारा ऊना, मैहतपुर-बसदेहड़ा और संतोषगढ़ नगर परिषदों में 4-4 पार्षद मनोनीत किए गए. इन सभी मनोनित पार्षदों को एसडीएम विश्वमोहन देव चौहान ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस मौके पर एसडीएम ने कहा मनोनीत पार्षदों को शपथ ग्रहण करवाई गई है. अब सभी पार्षद नगर परिषदों की आगामी बैठकों में भाग लेने के अधिकारी होंगे. अन्य पार्षदों की ही तरह ये लोग अपने-अपने क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर नगर परिषद के समक्ष विकास योजनाओं का खाका रख सकेंगे.
ये भी पढ़ें:घर में घुसकर लहराई पिस्तौल, जान से मारने की धमकियां, हरियाणा के 5 लोगों पर केस दर्ज