ऊनाःकोरोना की रोकथाम के लिए चल रहा वैक्सीनेशन का अभियान 1 अप्रैल को तीसरे चरण में प्रवेश कर गया. वैक्सीनेशन के इस तीसरे चरण में 45 वर्ष आयु वर्ग से अधिक के तमाम लोगों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीनेशन करने का फैसला लिया गया है.
इससे पहले दूसरे चरण में 60 वर्ष आयु वर्ग से अधिक के बुजुर्गों और 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को ही वैक्सीन देने का फैसला लिया गया था, लेकिन मार्च माह में सरकार ने तीसरे चरण को शुरू करने की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया था.
कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरे चरण
ऊना जिला में बड़े सरकारी अस्पतालों के साथ सभी स्वास्थ्य उप-केंद्रों में भी टीकाकरण किया गया. इसमें लोगों ने बढ़चढ़ कर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना की वैक्सीनेशन के तीसरे चरण का वीरवार सुबह शुभारंभ कर दिया गया.
तीसरे चरण में जिला के 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के तमाम लोगों को वैक्सीनेशन देने का फैसला लिया गया है. इससे पूर्व जिला में पहले चरण में कोरोना वॉरियर को ही वैक्सीन दी गई थी. दूसरे चरण में 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्गों और 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को भी वैक्सीनेशन शुरू की गई थी.