हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरु, 45 साल से अधिक उम्र के लोग लगवा सकते हैं वैक्सीन

कोरोना की रोकथाम के लिए चल रहा वैक्सीनेशन का अभियान 1 अप्रैल को तीसरे चरण में प्रवेश कर गया. वैक्सीनेशन के इस तीसरे चरण में 45 वर्ष आयु वर्ग से अधिक के तमाम लोगों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीनेशन करने का फैसला लिया गया है.

third phase of corona vaccination in una
कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरु

By

Published : Apr 1, 2021, 5:16 PM IST

ऊनाःकोरोना की रोकथाम के लिए चल रहा वैक्सीनेशन का अभियान 1 अप्रैल को तीसरे चरण में प्रवेश कर गया. वैक्सीनेशन के इस तीसरे चरण में 45 वर्ष आयु वर्ग से अधिक के तमाम लोगों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीनेशन करने का फैसला लिया गया है.

इससे पहले दूसरे चरण में 60 वर्ष आयु वर्ग से अधिक के बुजुर्गों और 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को ही वैक्सीन देने का फैसला लिया गया था, लेकिन मार्च माह में सरकार ने तीसरे चरण को शुरू करने की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया था.

कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरे चरण

ऊना जिला में बड़े सरकारी अस्पतालों के साथ सभी स्वास्थ्य उप-केंद्रों में भी टीकाकरण किया गया. इसमें लोगों ने बढ़चढ़ कर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना की वैक्सीनेशन के तीसरे चरण का वीरवार सुबह शुभारंभ कर दिया गया.

वीडियो.

तीसरे चरण में जिला के 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के तमाम लोगों को वैक्सीनेशन देने का फैसला लिया गया है. इससे पूर्व जिला में पहले चरण में कोरोना वॉरियर को ही वैक्सीन दी गई थी. दूसरे चरण में 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्गों और 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को भी वैक्सीनेशन शुरू की गई थी.

पढ़ें:नगर निगम चुनाव: मंडी के वार्ड नंबर-12 में पार्किंग व सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था नहीं

कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन का आह्वान

ऊना के डीसी राघव शर्मा ने 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी जिलावासियों से कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा शेड्यूल जारी किया गया है.

ऐसे में सभी जिलावासियों को आगे आकर अपनी वैक्सीनेशन करवानी चाहिए. उन्होंने कहा कि इसका कोई भी बुरा प्रभाव शरीर पर नहीं होता है. जिला मुख्यालय के रीजनल अस्पताल के साथ-साथ जिला के सभी सिविल अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और स्वास्थ्य उप-केंद्रों में भी वैक्सीनेशन के अभियान को युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया है. डीसी ऊना ने बताया कि वीरवार को तीसरे चरण के पहले दिन 7000 लोगों को वैक्सीनेशन देने का लक्ष्य रखा गया है.

पढ़ेंःMC चुनाव में नेता विपक्ष का जीत का दावा, बोले: हारी हुई लड़ाई लड़ रही है बीजेपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details