हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

गर्मियों में कुटलैहड़ में नहीं होगी पेयजल की कमी, विभाग मुस्तैदी से कर रहा कार्य

जिला के कुटलैहड़ क्षेत्र में गर्मी के मौसम में पानी की कमी नहीं होने दी जाएगी. यह जानकारी आज अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग अरविंद सूद ने दी. उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर के मार्गदर्शन में क्षेत्र की तीन प्रमुख पेयजल योजनाओं पर कार्य चल रहा है.

drinking water in Kutelahad
फोटो.

By

Published : Mar 19, 2021, 5:57 PM IST

ऊनाःजिला के कुटलैहड़ क्षेत्र में गर्मी के मौसम में पानी की कमी नहीं होने दी जाएगी. यह जानकारी आज अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग अरविंद सूद ने दी. उन्होंने कहा कि कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में अनेकों पेयजल योजनाओं का कार्य विभाग ने सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया है और कई योजनाओं पर युद्ध स्तर से कार्य किया जा रहा है. औसत से कम बारिश होने के बावजूद विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है और आमजन को पानी की समस्या पेश नहीं आने दी जाएगी.

तीन प्रमुख पेयजल योजनाओं पर चल रहा काम

अधिशासी अभियंता ने कहा कि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर के मार्गदर्शन में क्षेत्र की तीन प्रमुख पेयजल योजनाओं पर कार्य चल रहा है. क्षेत्र की सबसे पुरानी रामगढ़ धार पेयजल योजना के सुदृढ़ीकरण का कार्य 16.25 करोड़ रुपए की लागत से जारी है. जिसका निर्माण कार्य 60 प्रतिशत तक पूर्ण हो चुका है. योजना के अंतर्गत लिदकोट से जोगीपंगा सकोण तक टैंकों की भंडारण क्षमता बढ़ाई जा रही है. इस योजना के तहत 9 ग्राम पंचायतों के तहत आने वाले 55 गांवों में पानी की सप्लाई लाइन बिछाई जा रही है. साथ ही मुख्य पाइप को बढ़ा दिया गया है. नई पंपिंग मशीनरी लगाने का कार्य भी अंतिम चरण में है. जिसे कुछ दिनों में शुरू कर दिया जाएगा.

पढ़ें:कर्ज की प्रिटिंग प्रेस से सांसद तक का सफर...ऐसे स्वभाव के व्यक्ति थे रामस्वरूप शर्मा

कोहडरा-तूतड़ू पेयजल योजना का कार्य प्रगती पर

अरविंद सूद ने कहा कि क्षेत्र में बनाई जा रही महत्वपूर्ण कोहडरा-तूतड़ू पेयजल योजना पर भी विभाग तीव्र गति से कार्य कर रहा है. इस योजना का कार्य पूर्ण होने के बाद 17 ग्राम पंचायतों के 147 गांव लाभान्वित होंगे. इस योजना का कार्य 50 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है. जिसके प्रथम चरण में मुख्य उठाऊ पाइप लाइन लगाई गई है. जिसे अगले सप्ताह टेस्ट करने की विभाग ने तैयारी कर ली है. 14.88 करोड़ की लागत से बनाई जा रही इस योजना से क्षेत्र के बड़े हिस्से में पेयजल व्यवस्था सुधरेगी. योजना के तहत टैंक, पंप हाउस तथा अधिक क्षमता की मशीनरी लगाई जा रही है.

धनेत-पलाहटा पेयजल योजना से 32 गांवों को मिलेगा पानी

अधिशाषी अभियंता ने कहा कि कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में धनेत-पलाहटा पेयजल योजना तीसरी प्रमुख योजना है. 6.10 करोड़ रुपए की लागत से बन रही इस योजना से 32 गांवों को पानी मिलेगा. उन्होंने कहा कि अन्य योजनाओं के माध्यम से भी पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है, ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो.

ये भी पढे़ंःदो साल बाद कालका शिमला ट्रैक पर दौड़ी रेल मोटर कार, 7 यात्रियों ने लिया सफर का मजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details