ऊना: जिला ऊना के उपमंडल मुख्यालय के पास स्थित एक मेडिकल स्टोर पर पुलिस की एसआईयू विंग और ड्रग इंस्पेक्टर पर आधारित संयुक्त टीम ने छापेमारी कर प्रतिबंधित दवा की खेप बरामद की है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
अंब में एसयूआई टीम ने प्रतिबंधित दवाओं का पकड़ा जखीरा, पुलिस ने किया मामला दर्ज
जिला ऊना के अंब में एसयूआई टीम ने प्रतिबंधित दवाओं का जखीरा पकड़ा है. बता दें कि पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सुचना के आधार पर की है.
जानकारी के मुताबिक पुलिस के एसआईयू विंग को अंब के मनकोटिया मेडिकल हॉल में प्रतिबंधित दवाएं रखे जाने की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके आधार पर एसआईयू ने शनिवार को ड्रग इंस्पेक्टर के साथ संयुक्त टीम बनाते हुए मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने मेडिकल स्टोर से ट्रामाडोल हाईड्रोक्लोराइड की करीब 2500 टैबलेट्स बरामद की है.
इस प्रतिबंधित दवा के संबंध में आरोपी कैमिस्ट कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाया. जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर उसके खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
वहीं, डीएसपी हैडक्वार्टर अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है.