हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पाबंदियों के पहले दिन 3 घंटे खुली रहीं दुकानें, 11 बजे के बाद सुनसान हो गई शहर की सड़कें

कोविड-19 के चलते प्रदेश भर में लागू किए गए आंशिक लॉकडाउन के पहले दिन 3 घंटे सुबह 8:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक दुकानों को खोलने की अनुमति थी. इस दौरान केवल मात्र आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को खोलने की अनुमति रही. बिना मतलब सड़कों पर घूमने वालों से पुलिस ने पूछताछ की. साथ ही 11 बजे के बाद शहर की सड़कें सुनसान हो गई.

Shops remained open for 3 hours on the first day of partial lockdown in the state
आंशिक लॉकडाउन

By

Published : May 10, 2021, 6:05 PM IST

ऊना:कोविड-19 के चलते प्रदेश भर में लागू किए गए आंशिक लॉकडाउन के पहले दिन पाबंदियों के चलते महज 3 घंटे ही व्यापारिक प्रतिष्ठान खुल सके. इस दौरान केवल मात्र आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को खोलने की अनुमति रही. इसके अतिरिक्त सभी दुकानें बंद रखी गई. इतना ही नहीं बिना मतलब सड़कों पर घूमने वाले लोगों से भी पुलिसकर्मी पूछताछ करते हुए दिखाई दिए.

प्रदेश भर में आंशिक लॉकडाउन

सुबह 8:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक दुकानों को खोलने की अनुमति थी. जबकि, 11:00 बजे के बाद जिला भर की सड़कें भी लगभग सुनसान हो गई. हालांकि, इस दौरान आपातकाल में बाहर निकलने की अनुमति लोगों को दी गई है. वहीं, औद्योगिक क्षेत्रों के कर्मचारी भी अपने कार्यस्थल और कार्यस्थल से घर तक आ जा सकते हैं. आंशिक लॉकडाउन के पहले दिन सार्वजनिक यातायात के सभी साधन बंद रखे गए. शहर भर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी पुलिस का पहरा कड़ा किया गया था.

3 घंटे तक दुकानों को खोलने की अनुमति

कोरोना वायरस की दूसरी लहर के अत्यधिक प्रसार के बीच प्रदेश भर में आंशिक लॉकडाउन की घोषणा की गई है. आंशिक लॉकडाउन के पहले दिन आवश्यक वस्तु की दुकानों को महज 3 घंटे तक खोलने की अनुमति दी गई. सुबह 8:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक आवश्यक वस्तु की दुकानें खुली रहीं. जबकि 11:00 बजे के बाद जहां सभी दुकानों के शटर गिरा दिए गए. वहीं, सड़कों पर भी आवाजाही को रोकने के लिए पुलिस कर्मचारियों ने गतिविधियां तेज कर दीं.

आपात स्थिति में दी गई छूट

पाबंदियों के बीच बिना कारण सड़कों पर घूमने वाले लोगों से पुलिस कर्मचारी पूछताछ करते हुए दिखाई दिए. पुलिस कर्मचारियों ने अकारण सड़कों पर आने वाले लोगों को चेतावनी दी है कि यदि बिना मतलब घूमने फिरने का क्रम बंद नहीं किया तो उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. हालांकि, पाबंदियों के बीच औद्योगिक क्षेत्रों के कर्मचारियों, स्वास्थ्य कर्मचारियों, मेडिकल और पैरामेडिकल क्षेत्र में काम करने वाले लोगों समेत आपात स्थिति से जूझ रहे लोगों को आवाजाही की छूट रही.

जानिए क्या कहते हैं ऊना एसपी ?

एडिशनल एसपी विनोद कुमार धीमान ने कहा कि पुलिस पाबंदियों को कड़ाई से लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने जिला भर के लोगों से आंशिक लॉकडाउन के दौरान सहयोग की अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस की चेन को तोड़ने में सहयोग सुनिश्चित करें.

यह भी पढ़ें :-चुनाव और कुंभ में कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन के आरोप, सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details