ऊना:कोविड-19 के चलते प्रदेश भर में लागू किए गए आंशिक लॉकडाउन के पहले दिन पाबंदियों के चलते महज 3 घंटे ही व्यापारिक प्रतिष्ठान खुल सके. इस दौरान केवल मात्र आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को खोलने की अनुमति रही. इसके अतिरिक्त सभी दुकानें बंद रखी गई. इतना ही नहीं बिना मतलब सड़कों पर घूमने वाले लोगों से भी पुलिसकर्मी पूछताछ करते हुए दिखाई दिए.
प्रदेश भर में आंशिक लॉकडाउन
सुबह 8:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक दुकानों को खोलने की अनुमति थी. जबकि, 11:00 बजे के बाद जिला भर की सड़कें भी लगभग सुनसान हो गई. हालांकि, इस दौरान आपातकाल में बाहर निकलने की अनुमति लोगों को दी गई है. वहीं, औद्योगिक क्षेत्रों के कर्मचारी भी अपने कार्यस्थल और कार्यस्थल से घर तक आ जा सकते हैं. आंशिक लॉकडाउन के पहले दिन सार्वजनिक यातायात के सभी साधन बंद रखे गए. शहर भर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी पुलिस का पहरा कड़ा किया गया था.
3 घंटे तक दुकानों को खोलने की अनुमति
कोरोना वायरस की दूसरी लहर के अत्यधिक प्रसार के बीच प्रदेश भर में आंशिक लॉकडाउन की घोषणा की गई है. आंशिक लॉकडाउन के पहले दिन आवश्यक वस्तु की दुकानों को महज 3 घंटे तक खोलने की अनुमति दी गई. सुबह 8:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक आवश्यक वस्तु की दुकानें खुली रहीं. जबकि 11:00 बजे के बाद जहां सभी दुकानों के शटर गिरा दिए गए. वहीं, सड़कों पर भी आवाजाही को रोकने के लिए पुलिस कर्मचारियों ने गतिविधियां तेज कर दीं.