हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सत्ती की जुबान काटने वाली FB पोस्ट पर भड़की BJP, सतपाल सत्ती ने समर्थक को बताया चमचा

कांग्रेस समर्थक के विवादित पोस्ट को एक ओर सतपाल सिंह सत्ती ने फतवा प्रणाली करार दिया. वहीं, ऊना में बीजेपी की युवा मोर्चा की इकाई ने एफआईआर दर्ज करवाई है.

विवादित पोस्ट पर सतपाल सत्ती

By

Published : Apr 16, 2019, 7:41 PM IST

ऊना: सतपाल सिंह सत्ती के राहुल गांधी पर की गई अभद्र टिप्पणी के बाद हिमाचल में सियासत गर्मा गई है. धर्मशाला के एक कांग्रेस समर्थक एडवोकेट द्वारा सोशल मीडिया पर सतपाल सत्ती को लेकर विवादित पोस्ट डालने पर बीजेपी भी भड़क गई है. सत्ती ने कांग्रेस समर्थक के विवादित पोस्ट को फतवा प्रणाली करार दिया है.

विवादित पोस्ट पर बोले सतपाल सत्ती

हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, दोनों दलों में सियासती हदें पार होती साफ नजर आ रही हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती की राहुल गांधी पर अमर्यादित टिप्पणी के बाद कांग्रेस सत्ती के खिलाफ प्रदेशभर में रोष प्रदर्शन कर रही है. सत्ती के खिलाफ कांग्रेस नेता और समर्थक सोशल मीडिया पर विवादित टिप्पणियां करने से नहीं चूक रहे.

कांग्रेस समर्थक का विवादित पोस्ट

धर्मशाला से एक कांग्रेस समर्थक व वीरभद्र सरकार में एडिशनल एडवोकेट जनरल रहे विनय शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक विवादित पोस्ट डाला. जिसके बाद विनय शर्मा ने एक वीडियो भी जारी किया. विनय शर्मा ने अपने फेसबुक आईडी से सतपाल सत्ती की जुबान काटकर लाने वाले को 10 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की, जिसके बाद अब हिमाचल बीजेपी भी उग्र हो चली है.

बीजेपी ने सौंपी शिकायत

कांग्रेस समर्थक के विवादित पोस्ट को एक ओर सतपाल सिंह सत्ती ने फतवा प्रणाली करार दिया. वहीं, ऊना में बीजेपी की युवा मोर्चा की इकाई ने एफआईआर दर्ज करवाई है. साथ ही युवा मोर्चा ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

सतपाल सत्ती पर वायरल हो रही तस्वीरें

हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने उनके खिलाफ विवादित पोस्ट डालने वाले धर्मशाला के पूर्व अडिशनल एडवोकेट जनरल व कांग्रेस समर्थक विनय शर्मा की जुबां काटने वाली टिप्पणी को पुराने युग की फतवा प्रणाली बताया है. साथ ही सत्ती ने विवादित पोस्ट डालने वाले को कांग्रेस नेताओं की चमचागिरी करने वाला बताया.

बीजेपी युवा मोर्चा ऊना ने दर्ज करवाई FIR (वीडियो)

वहीं, विवादित पोस्ट को लेकर दर्ज की गई एफआईआर की पुष्टि करते हुए एएसपी ऊना विनोद धीमान ने बताया कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती के खिलाफ फेसबुक पर विवादित पोस्ट को लेकर शिकायत दर्ज की गई है. पुलिस मामले में उचित कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details