ऊना: प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कांग्रेस स्टार प्रचारक नवजोत सिद्धू और सुखराम परिवार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने सिद्धू और सुखराम परिवार के बार-बार स्टैंड बदलने की जमकर आलोचना की है.
सतपाल सत्ती ने जयराम सरकार में मंत्री रहे अनिल शर्मा और उनके परिवार की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने जो फैसला लिया वो चाहे चुनाव जीत भी जाएं, लेकिन उनके फैसले को गलत मानता हूं. व्यक्ति का एक स्टैंड होता है, उसे फिसलन वाला नहीं होना चाहिए. जिस तरह से उन्होंने कांग्रेस से टिकट लिया, सर्वे में फिर भी वो सीट हार रहे हैं और उसका गुस्सा अनिल शर्मा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर उतार रहे हैं.
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती सत्ती ने कहा कि अनिल शर्मा को कोई अधिकार नहीं है कि वे ये बात कहे कि कार्यकर्ताओं ने काम नहीं किया. उन्होंने कहा कि जिस परिवार का स्टैंड नहीं है, कोई भी कार्यकर्ता क्यों उसके लिए काम करेगा. इसके साथ ही सत्ती ने मंडी सीट पर इस बार फिर भाजपा की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी और सीएम जयराम की ये व्यक्तिगत जीत होगी.
वहीं, सतपाल सत्ती ने कांग्रेस स्टार प्रचारक नवजोत सिद्धू के बार-बार बदलते स्टैंड की भी आलोचना की. सत्ती ने कहा कि सिद्धू ने भाजपा छोड़कर आत्महत्या की है. जब सिद्धू भाजपा में थे, तब वे राष्ट्रवाद की बात करते थे क्योंकि व्यक्ति पर संस्कारों का परिणाम होता. सिद्धू ने कांग्रेस में जाकर गलत फैसला किया है.
बता दें कि अनिल शर्मा के बेटे आश्रय शर्मा और पिता सुखराम ने कांग्रेस का दामन थाम लिया था. इसके बाद अनिल शर्मा ने 12 अप्रैल को अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. हालांकि अनिल शर्मा अभी भी भाजपा के सदस्य हैं.
ये भी पढ़ें - जयराम सरकार ने अनिल शर्मा से छीनी गाड़ी, सरकारी आवास खाली करने को नोटिस