हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सत्ती का एक और 'धमाकेदार' बयान: कहा, क्या सिद्धू अब गो-मांस खा रहे हैं

सतपाल सत्ती ने सिद्धू को बताया दलबदलू. टीवी चैनलों में पैसे लेकर तालियां बजवाने वाला बता रहा कांग्रेस को दें वोट: सतपाल सत्ती

डिजाइन फोटो

By

Published : May 17, 2019, 12:07 PM IST

Updated : May 17, 2019, 2:39 PM IST

ऊना: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने नवजोत सिंह सिद्धू पर हमला बोलते हुए कहा कि दलबदलू सिद्धू जब भाजपा में थे तो बोलते थे कि बीजेपी के खिलाफ बोलना गो-मांस खाने के बराबर है, लेकिन अब वो स्पष्ट करें कि बीजेपी पर झूठे आरोप लगाकर क्या वो गो-मांस खा रहे हैं.

सिद्धू पर टिप्पणी करते हुए सत्ती ने कहा कि टीवी चैनलों में पैसे लेकर लोगों से तालियां बजवाने वाले अब जनता को बता रहे हैं कि किसको वोट देना है. कांग्रेस के नेता झूठा प्रचार कर रहे हैं, लेकिन मोदी लहर में कांग्रेस का झूठा प्रचार हवा में पत्तों की तरह उड़ जाएगा. सत्ती ने कहा कि 23 मई को मतगणना के दौरान देशभर में कांग्रेस के दफ्तरों में सन्नाटा छा जाएगा. हिमाचल की चारों लोकसभा सीटों को भाजपा में जाते देखकर कांग्रेस के नेता अभी से परेशान हैं. सत्ती ने इस दौरान कहा कि कांग्रेस पर 1984 के सिख नरसंहार का कलंक लगे होने के बावजूद सिद्धू खुद को जन्मजात कांग्रेसी बताने में शर्म महसूस नहीं करते.

कांग्रेस के प्रधानमंत्री राजीव गांधी से लेकर राहुल गांधी के राजनीतिक सलाहकार सैम पित्रोदा सिखों को जिंदा जलाए जाने की शर्मनाक घटनाओं को जायज ठहराते रहे हैं. इसके बावजूद सिद्धू अवसरवाद की नई मिसाल बनकर उसी नकली गांधी परिवार की प्रशंसा करते नहीं थक रहे.सत्ती ने कहा कि दलबदलू सिद्धू के लोगों को सारे पुराने बयान पता हैं, जिनमें वो गांधी परिवार को बुरा-भला कहते थे, लेकिन अब जनता उनकी बातों को सिरियस नहीं लेती. इस दौरान उन्होंने कहा कि छह चरण में चुनाव हो गया है. रुझानों से साफ पता चल रहा है कि एनडीए पिछले लोकसभा चुनाव से ज्यादा सीटें जीतकर इस बार फिर सत्ता में आएगी.

Last Updated : May 17, 2019, 2:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details