हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पंचायती राज मंत्री ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- बिना वजह दुष्प्रचार करने में जुटा विपक्ष

पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि बीपीएल सूची से हटाने के लिए प्रदेश सरकार ने मापदंड तय किए हैं और उसी के अनुरूप ग्राम सभाओं में बीपीएल सूची की समीक्षा की जा रही है. ग्रामीण विकास मंत्री ने ईसपुर में 12 कनाल जमीन पर गौशाला बनाने की भी घोषणा की है.

पंचायती राज मंत्री

By

Published : Aug 4, 2019, 11:05 AM IST

Updated : Aug 4, 2019, 11:25 AM IST

ऊना: पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. मंत्री कंवर ने कहा कि बीपीएल सूची की समीक्षा को लेकर विपक्ष दुष्प्रचार कर रहा है. उन्होंने कहा कि बीपीएल सूची से हटाने के लिए प्रदेश सरकार ने मापदंड तय किए हैं और उसी के अनुरूप ग्राम सभाओं में बीपीएल सूची की समीक्षा की जा रही है.

ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि सभी पंचायतें इस अवधि में अपनी एक बड़ी उपलब्धि सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि सिर्फ पात्र गरीबों को ही बीपीएल सूची में रखा जाना चाहिए. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के विधानसभा क्षेत्र सिराज की मुहराग पंचायत को आदर्श पंचायत के रूप में विकसित किया है और इसी तर्ज पर प्रदेश की दूसरी पंचायतों को भी विकसित किया जाएगा.

ग्रामीण विकास मंत्री ने ईसपुर में 12 कनाल जमीन पर गौशाला बनाने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार गायों के संरक्षण के लिए वचनबद्ध है. साथ ही उन्होंने पंचायत घर के नवनिर्मित भवन के लिए फर्नीचर खरीदने को 10 लाख रुपये देने की भी घोषणा की है.

इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. रामकुमार ने कहा कि ग्रामीण विकास मंत्री ने जो घोषणाएं हरोली विधानसभा क्षेत्र के लिए 5 महीने पहले की थी उनके लिए पर्याप्त धन उपलब्ध कराया गया है. उन्होंने कहा कि ईसपुर में बनने वाला गौशाला पूरे जिले में आदर्श गौशाला बनेगी.

Last Updated : Aug 4, 2019, 11:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details