हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मुबारकपुर रामलीला मैदान को करेंगे विकसित, सरकार करेगी हर संभव सहायता- वीरेंद्र कंवर - मुबारिकपुर रामलीला मैदान

पशु पालन  मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा है कि मुबारिकपुर रामलीला मैदान को विकसित किया जाएगा. यहां आयोजित छिंज मेला में बतौर मुख्यतिथि शिरकत करते हुए शनिवार को वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रदेश सरकार रामलीला मैदान के लिए हर संभव मदद उपलब्ध कराएगी.

Mubarikpur Ramlila ground will develop

By

Published : Sep 28, 2019, 10:33 PM IST

ऊना: ग्रामीण विकास, पंचायती राज, मत्स्य और पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा है कि मुबारकपुर रामलीला मैदान को विकसित किया जाएगा. यहां आयोजित छिंज मेला में बतौर मुख्यतिथि शिरकत करते हुए शनिवार को वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रदेश सरकार रामलीला मैदान के लिए हर संभव मदद उपलब्ध कराएगी.

मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी खेलों को बढ़ावा दे रही है. इसके लिए बुनियादी ढांचा सुदृढ़ करने का प्रयास किया जा रहा है. खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा रही है, ताकि वह बेहतर प्रदर्शन कर सकें. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने स्कूली खेलों के लिए दी जाने वाली ग्रांट को 20 लाख से बढ़ाकर 50 लाख करने का एलान किया है. साथ ही स्कूली खिलाड़ियों को खेलों के दौरान दी जाने वाली डाइट मनी 60 रूपए से बढ़ाकर 100 रूपए करने का एलान किया है.

वीरेंद्र कंवर ने कहा कि सभी को, विशेषकर युवा खेलों को अपने जीवन का हिस्सा बनायें. उन्होंने कहा कि खेल अनुशासन सीखाते हैं और इससे युवाओं को नशे से दूर रहने की प्रेरणा मिलती है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार नशा माफिया पर सख्त कार्रवाई कर रही है. साथ ही इस दिशा में दूसरे राज्यों के साथ मिलकर भी प्रयास किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: 2021 में होने वाली जनगणना को लेकर ऊना में समीक्षा बैठक, मोबाइल का लिया जाएगा सहारा

ABOUT THE AUTHOR

...view details