ऊना:हिमाचल प्रदेश में कहीं भी मुर्गियों में बर्ड फ्लू का कोई मामला सामने नहीं आया है. यह बात पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कही. साथ ही कहा कि अभी तक कांगड़ा जिला के प्रवासी पक्षियों में ही बर्ड फ्लू का वायरस मिलने की पुष्टि हुई है, जबकि प्रदेश के किसी अन्य जिला में अभी तक बर्ड फ्लू का कोई मामला सामने नहीं आया है. कांगड़ा में आठ जनवरी तक 3,767 प्रवासी पक्षियों की मौत हुई है, जिनमें बार हेडेड गीज पक्षियों की संख्या सबसे अधिक है.
कांगड़ा में 55 रेपिड रिस्पॉन्स टीमें कार्यरत
मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रदेश में कहीं भी मुर्गियों में फ्लू का कोई मामला सामने नहीं आया है और कहीं भी मुर्गी पालन में कोई भी असमान्य मृत्यु नहीं देखी गई है. पशु पालन विभाग ने इंटेंसिव बर्ड फ्लू निगरानी कार्यक्रम जारी कर दिया है. जिला कांगड़ा में विभाग की 55 रेपिड रिस्पॉन्स टीमें और वन्य जीव विभाग की 10 टीमें लगातार निगरानी का कार्य कर रही हैं. उन्होंने कहा कि कांगड़ा के अतिरिक्त मंडी, बिलासपुर व सिरमौर जिलों में भी जंगली पक्षियों की मौत के मामले सामने आए हैं, लेकिन कोई भी मौत एवियन फ्लू से होने की कोई पुष्टि नहीं हुई है.
केंद्रीय दल करेगा जांच