ऊना: ग्रामीण विकास विभाग का दस दिवसीय सरस मेले का ऊना में समापन हो गया. समापन कार्यक्रम में उद्योग, श्रम एवं रोजगार मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए जबकि समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व बाजपा अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने की.
इस अवसर पर उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि धर्मशाला में हुई इन्वेस्टर्स मीट में विभिन्न कंपनियों ने 93 हजार करोड़ रुपए के निवेश की इच्छा जताई है, जो प्रदेश सरकार की एक बड़ी उपलब्धि है. इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए आगे बढ़ाते हुए दिसंबर 2019 में ग्राउंड ब्रेकिंग का पहला दौर हुआ, जिसमें 13 हजार करोड़ रुपए का निवेश धरातल पर उतारा गया है और अब इसी वर्ष जून माह में 10 हजार करोड़ रुपए के निवेश को जमीन पर उतराने का खाका तैयार कर लिया है.