हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

खड्ड में आए पानी के तेज बहाव में कार समेत बहा उद्योगपति, उद्योग के कामगारों ने बचाई जान - Dioli Manhasa revine

गुरुवार की रात के समय पानी के तेज बहाव का अंदाजा न लगने के कारण व्यवसाई की कार पानी में बह गई. गनीमत रही कि उद्योग से छुट्टी के बाद बस से घर लौट रहे कामगारों ने कार को देख लिया. इसके बाद फौरन पानी में कूद कर कामगारों ने उद्योगपति को कार से बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला.

industrialists-including-car-swept-away-in-flow-of-water-in-the-ravine
फोटो.

By

Published : Sep 17, 2021, 11:54 AM IST

ऊना:गुरुवार की देर रात हो रही भारी के कारण गगरेट की खड्ड उफान पर है. इसी दौरान अपनी कार से खड्ड पार कर रहे गगरेट के एक उद्योगपति पानी के तेज बहाव में बहने से बाल-बाल बच गए. वहांं, गुजर रहे कामगारों ने उद्योगपति की जान बचाई है.

मिली जानकारी के मुताबिक उद्योगपति ने दियोली मन्हासा खड्ड के तेज बहाव में अपनी गाड़ी उतार दी थी. रात के समय पानी के तेज बहाव का अंदाजा न लगने के कारण व्यवसाई की कार पानी में बह गई. गनीमत रही कि उद्योग से छुट्टी के बाद बस से घर लौट रहे कामगारों ने कार को देख लिया. इसके बाद फौरन पानी में कूद कर कामगारों ने उद्योगपति को कार से बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला.

गौरतलब है कि इलाके में पिछले दो दिन से रुक-रुक कर हो रही बारिश से लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. क्षेत्र के दियोली गांव के कुछ घरों में जल भराव होने की भी सूचना है. जलभराव और बरसात में अन्य परेशानियों से जूझ रहे लोगों ने प्रदेश में सरकार और जिला प्रशासन से गुहार लगाई है कि उन्हें इस समस्या के स्थाई तौर पर निजात दिलाई जाए, ताकि वह सुरक्षित महसूस कर सकें.

इस घटना की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी गगरेट दर्शन सिंह ने बताया कि पानी के तेज बहाव में एक उद्योगपति कार समेत बह गया था, जिसे अन्य उद्योग के कामगारों ने बचा लिया है. घटना में कार को काफी क्षति पहुंची है.

ये भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी का 71वां जन्मदिन आज, CM जयराम ठाकुर ने दी बधाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details