राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला पहुंचे चिंतपूर्णी मंदिर चिंतपूर्णी:रविवार को हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने उत्तरी भारत के सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी में माता छिन्नमस्तिका की पावन पिंडी के दर्शन किए. इस मौके पर चिंतपूर्णी मंदिर के पुजारियों ने राज्यपाल से विधिवत पूजा अर्चना करवाई. इस दौरान राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने हवन यज्ञ में आहुतियां भी डाली और मां चिंतपूर्णी का आशीर्वाद लिया. मंदिर प्रशासन ने राज्यपाल शुक्ला को माता चिंतपूर्णी की चुनरी और चित्र देकर सम्मानित भी किया.
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला आज ऊना जिले के प्रसिद्ध मां श्री चिंतपूर्णी के दरबार पहुंचे. इस दौरान राज्यपाल ने माता छिन्नमस्तिका की पावन पिंडी के दर्शन किए और पूजा अर्चना कर मां का आशीर्वाद लिया. इस मौके पर मंदिर प्रशासन की ओर से पुजारियों ने राज्यपाल का स्वागत किया गया और उन्हें माता की चुनरी और तस्वीर भेंट की.
मंदिर के पुजारी पंडित नभ कालिया ने राज्यपाल शिव प्रताप शुकला ने मंदिर में विधिवत रूप से मां छिन्नमस्तिका की पूजा-अर्चना करवाई. दर्शन करने के बाद राज्यपाल शुक्ला ने पवित्र वट वृक्ष पर मौली भी बांधी. वहीं, राज्यपाल ने मां के दरबार में पवित्र हवनकुंड में चल रहे हवन यज्ञ में भी आहुतियां डाली.
इस मौके पर उपायुक्त ऊना राघव शर्मा, एसडीएम अंब विवेक महाजन, मंदिर अधिकारी अजय मंडयाल ने राज्यपाल को मां की चित्र और चुनरी भेंट कर सम्मानित किया. इस दौरान राज्यपाल ने मंदिर में श्रद्धालुओं को उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी हासिल की. वहीं मंदिर प्रशासन और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए.
ये भी पढ़ें:Kinner Kailash Yatra 2023: 15 अगस्त से शुरू होगी किन्नर कैलाश यात्रा, 30 अगस्त तक होगी आयोजित, श्रद्धालु इन चीजों का रखें खास ध्यान