ऊनाःपुलिस महानिदेशक संजय कुंडू मंगलवार को ऊना पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों के साथ बातचीत की. बातचीत के दौरान महानिदेशक संजय कुंडू ने बताया कि प्रदेश की पुलिस को हाईटेक बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में हर पुलिस थाने में एक-एक ड्रोन कैमरा मुहैया करवाया जाएगा.
पुलिस महानिदेशक ने बताया कि इसके लिए विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. शुरुआती दौर में जो जिला अन्य राज्यों के साथ सटे हुए हैं. उनमें यह प्रक्रिया चलाई जाएगी साथ ही उन्होंने कहा कि ऊना जिला में सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने के लिए भी कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसके लिए एसपी ऊना सहित अन्य पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.
थानों की रिपोर्ट संतोषजनक
उन्होंने कहा कि गत एक वर्ष में ऊना पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए बेहतरीन कार्य गए हैं. जिसके लिए ऊना पुलिस के हर एक जवान की सराहना करते हैं. इस दौरान पुलिस महानिदेशक ने जिला भर के विभिन्न थानों का निरीक्षण भी किया तथा उनकी रिपोर्ट संतोषजनक पाई गई.
साथ ही पुलिस अधिकारियों को जनता के लिए कार्य करने व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उचित कदम उठाने के लिए दिशानिर्देश भी जारी किए. इस दौरान एसपी ऊना अर्जित सिंह ठाकुर पुलिस बटालियन बनगढ़ कमांडेंट आकृति शर्मा सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.
नशा माफिया की कमर तोड़ने का प्रयास जारी
पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने कहा कि प्रदेश भर में नशा माफिया पर नकेल कसने के लिए भी लगातार कार्रवाई की जा रही है. नशा माफिया की कमर तोड़ने के लिए हर जिले में प्रयास जारी हैं और भविष्य में भी जारी रहेगा.