ऊना :जिला ऊना के शहरी क्षेत्रों में अब सिर्फ आवश्यक वस्तुओं की दुकानें ही सुबह 7 बजे से 11 बजे तक खुलेंगी. इसके अलावा शहरी क्षेत्रों में मुख्य बाजार में अन्य दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगी और अन्य सामान बेचने वाली वहीं दुकानें खुल सकती हैं, जो अकेले स्थान पर हैं.
डीसी ऊना संदीप कुमार ने कहा कि यह आदेश शहरी क्षेत्र ऊना, मैहतपुर, बसदेहड़ा, टाहलीवाल, गगरेट, दौलतपुर चौक और संतोषगढ़ शहरी क्षेत्रों के लिए लागू होंगे.
इन शहरी क्षेत्रों में सिर्फ दूध, दवा, सब्जी व राशन जैसे आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खोलने को अनुमति रहेगी, बाकी दुकानें बंद रहेंगी. डीसी ने बताया कि मोबाइल बेचने व रिपेयर करने वाली दुकानें प्रत्येक बुधवार व शनिवार को सुबह 7 बजे से 11 बजे तक खुल सकेंगी.
ढील के दौरान खुलने वाली दुकानों में स्टाफ 50 प्रतिशत कम
जबकि स्टेशनरी की दुकानें पहले की तरह सोमवार व वीरवार को सुबह 7 बजे से 11 बजे तक खुलेंगी. कर्फ्यू ढील के दौरान खुलने वाली दुकानों में स्टाफ 50 प्रतिशत कम रहेगा और सभी के लिए मास्क लगाना और सेनिटाइजर का इस्तेमाल आवश्यक है.
सैर का समय सुबह 5.30 से 7
सुबह के लिए सैर का समय सुबह 5.30 से 7 बजे तक रहेगा. ग्रामीण क्षेत्रों में सभी प्रकार की दुकानें सुबह 7 बजे से 11 बजे तक खुली रह सकती हैं, लेकिन शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में शॉपिंग मॉल, सिनेमा घर, शराब के ठेके, सैलून, ब्यूटी पार्लर और रेस्त्रां खुलने पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी.