ऊना:डीसी कार्यालय को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है. कार्यालय के एक कर्मचारी के संक्रमित पाए जाने के बाद डीसी ऊना राघव शर्मा ने अपने कार्यालय को 48 घंटे के लिए बंद करने के साथ ही खुद को आइसोलेट भी कर लिया है. जल्द ही डीसी राघव शर्मा अपना भी कोविड-19 का टेस्ट करवाएंगे.
उपायुक्त कार्यालय बंद, डीसी ने खुद को किया आइसोलेट
एडीसी ऊना डॉक्टर अमित शर्मा ने बताया कि डीसी ऑफिस को सेनिटाइजेशन के बाद बंद करने का फैसला लिया गया है. गौरतलब है कि जिले में संक्रमण लगातार पैर पसारता हुआ दिखाई दे रहा है. इससे भी बड़ी परेशानी की बात यह है कि यहां मौतों के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिले में महज 48 घंटे के दौरान 5 लोगों की मौत दर्ज की जा चुकी है. इनमें से दो मौतें तो मात्र 4 घंटे के भीतर हुई हैं.