हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना मामले आने के बाद उपायुक्त कार्यालय ऊना हुआ बंद, डीसी हुए आइसोलेट

ऊना डीसी ऑफिस 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है. एडीसी ऊना डॉक्टर अमित शर्मा ने बताया कि डीसी ऑफिस में सेनिटाइजेशन के बाद इसे बंद करने का फैसला लिया गया है. गौरतलब है कि ऊना में संक्रमण लगातार पैर पसारता हुआ दिखाई दे रहा है. इससे भी बड़ी परेशानी की बात यह है कि यहां मौतों के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिले में महज 48 घंटे के दौरान 5 लोगों की मौत दर्ज की जा चुकी है. इनमें से दो मौतें तो मात्र 4 घंटे के भीतर हुई हैं.

Photo
फोटो

By

Published : Apr 5, 2021, 4:15 PM IST

ऊना:डीसी कार्यालय को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है. कार्यालय के एक कर्मचारी के संक्रमित पाए जाने के बाद डीसी ऊना राघव शर्मा ने अपने कार्यालय को 48 घंटे के लिए बंद करने के साथ ही खुद को आइसोलेट भी कर लिया है. जल्द ही डीसी राघव शर्मा अपना भी कोविड-19 का टेस्ट करवाएंगे.

उपायुक्त कार्यालय बंद, डीसी ने खुद को किया आइसोलेट

एडीसी ऊना डॉक्टर अमित शर्मा ने बताया कि डीसी ऑफिस को सेनिटाइजेशन के बाद बंद करने का फैसला लिया गया है. गौरतलब है कि जिले में संक्रमण लगातार पैर पसारता हुआ दिखाई दे रहा है. इससे भी बड़ी परेशानी की बात यह है कि यहां मौतों के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिले में महज 48 घंटे के दौरान 5 लोगों की मौत दर्ज की जा चुकी है. इनमें से दो मौतें तो मात्र 4 घंटे के भीतर हुई हैं.

वीडियो.

सभी कर्मचारियों और अधिकारियों के होंगे कोरोना टेस्ट

डीसी चैंबर और पीएस ऑफिस ब्रांच को फिलहाल बंद करने के आदेश दिए गए हैं. सेनिटाइजेशन करने के उपरांत यह सभी ब्रांच बुधवार को खुलेंगी. एडीसी ऊना अमित शर्मा ने कहा कि उपायुक्त कार्यालय की बंद की गई सभी ब्रांच के कर्मचारियों और अधिकारियों के टेस्ट करवाए जाएंगे. इसके अतिरिक्त सहायक आयुक्त ब्रांच और जिला राजस्व अधिकारी ब्रांच के अधिकारियों और कर्मचारियों के भी बारी-बारी से टेस्ट करवाए जाएंगे. उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना के प्रति एहतियात बरतें. सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का प्रयोग करें और उचित दूरी के नियम का पालन करें.

ये भी पढ़ें:निगम का संग्राम: वोटिंग से पहले पालमपुर से ग्राउंड रिपोर्ट, किसमें कितना है 'दम'

ABOUT THE AUTHOR

...view details