ऊना: प्रदेश भर में लागू किए गए कोरोना कर्फ्यू के दौरान बिना वजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों को पुलिस ने घर वापिस भेज दिया. वहीं, प्रतिबंध के बावजूद दुकान खोलने वाले कारोबारियों को भी पुलिस की टीमों ने चेतावनी दी है. हालांकि कर्फ्यू के शुरुआती घंटों में जिला मुख्यालय पर कुछ खास असर देखने को नहीं मिला है.
पुलिस प्रशासन ने लोगों पर कसी लगाम
कई सारी दुकानें बिना अनुमति के ही खुली रहीं. वहीं, बाजारों में भी कई सारे लोग की भीड़ उमड़ी नजर आई है. जिसके चलते पुलिस प्रशासन ने लोगों पर लगाम कसने का बीड़ा उठाया और पुलिस की टीमों ने जहां बाजारों में घूमकर दुकानों को बंद कराया. वहीं, बिना वजह बाहर घूमने वाले लोगों को भी चेतावनी देकर वापस घर भेजा.
अनावश्यक बाहर घूम रहे लोगों को घर वापस भेजा