हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नेता प्रतिपक्ष के विस क्षेत्र में गरजे CM, बड़ी-बड़ी इमारतें बनाकर नहीं होता विकास

सीएम जयराम ठाकुर ने हरोली में जनसभा को संबोधित करते हुए मुकेश अग्निहोत्री पर निशाना साधा है. वहीं, इन्वेस्टर्स मीट को लेकर कांग्रेस के लगाए गए आरोपों पर बोलते हुए सीएम ने कांग्रेस के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों का हिसाब मांगा है.

जयराम ठाकुर सीएम, हिमाचल प्रदेश

By

Published : Nov 25, 2019, 7:52 PM IST

ऊना: सीएम जयराम ठाकुर ने सोमवार को नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के गृह विधानसभा क्षेत्र हरोली में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मुकेश अग्निहोत्री पर जमकर निशाना साधा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरोली में नेता प्रतिपक्ष ने कई भवन बना दिए हैं, जिनका प्रयोग नहीं हो पा रहा. उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े भवन बनाकर विकास नहीं होता. वहीं, इन्वेस्टर्स मीट को लेकर कांग्रेस के लगाए गए आरोपों पर बोलते हुए सीएम ने कांग्रेस के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों का हिसाब मांगा है.

वीडियो

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि विपक्ष के लोग बहुत शोर डालकर ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट पर हिसाब मांग रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री बताएं इन्वेस्टर्स मीट के लिए वो भी अपने कार्यकाल में बहुत घूमे थे लेकिन वो प्रदेश में कितना निवेश ला पाए. सीएम जयराम ने कहा कि भाजपा सरकार ने निवेश लाने के लिए जो प्रयास किया है वो एक ईमानदार कोशिश है.

हिमाचल में रेलवे के विस्तार को लेकर सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेश के शेयर का मुद्दा केंद्र से उठाने का दावा किया. सीएम ने ऊना-हमीरपुर रेल लाइन के लिए प्रदेश सरकार के 50 प्रतिशत शेयर देने पर भी असमर्थता जताई. उन्होंने कहा पहाड़ी राज्य होने के कारण रेलवे लाइन बिछाने के लिए औसत बहुत ज्यादा आती है और मौजूदा समय में प्रस्तावित प्रोजेक्टस पर काम चल रहा है. ऐसे में मुख्यमंत्री ने कहा कि पहाड़ी राज्यों को विशेष छूट देने, 50 फीसदी शेयर के मामले और भूमि अधिग्रहण में मदद के लिए वो केंद्र के समक्ष मुद्दा उठाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details