ऊना: हिमाचल प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन के टोल फ्री नम्बर 1100 पर कॉल करके आम आदमी अपनी समस्याओं को सीधे मुख्यमंत्री तक पहुंचा पाएंगे. यह सेवा मुख्यमंत्री कार्यालय ओर सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की संयुक्त पहल है. उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने एनआईसी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग रूम में जिला के समस्त विभागाध्यक्षों के लिए आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए जानकारी दी.
डीसी ने बताया कि मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन जन समस्याओं को सुलझाने का सबसे सरल मंच बनने जा रहा है. अपनी शिकायत को लेकर शिकायतकर्ता को किसी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि एक फोन कॉल कर वह अपनी समस्याओं का पंजीकरण करा सकते हैं. अधिकारियों को एक निश्चित अवधि के अंदर समस्या का निपटारा करना होगा.