ऊना: सोमवार को प्रदेश सरकार के खिलाफ कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के दौरान बीजेपी ने गलत शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. इस प्रदर्शन में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री भी शामिल हुए थे.
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता राम कुमार ने नेता प्रतिपक्ष को अपनी भाषा शैली में सुधार लाने का आग्रह किया है. उन्होंने ऐसा नहीं होने पर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहने की चुनौती दी है. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष को कांग्रेस सरकार आने पर बीजेपी नेताओं के नाम की उद्धघाटन पट्टिका हटाने के बयान पर भी चुनौती दी.
बता दें कि सोमवार को हरोली में बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस ने प्रदर्शन किया था. इस दौरान घोड़ा गाड़ी निकालकर डीजल-पेट्रोल की बढ़ाई गए दामों पर विरोध जताया गया. साथ ही केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई थी.
कांग्रेस की रैली के दौरान कोरोना वायरस महामारी को लेकर जयराम सरकार को जमकर कोसा गया. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि कोरोना काल के समय जयराम सरकार ने बिजली के बिलों सहित बसों का किराया बढ़ाकर लोगों को परेशान किया है.