ऊना: जिले के एक बड़े स्वास्थ्य अधिकारी की लापरवाही लोगों पर भारी पड़ सकती है. मिली जानकारी के अनुसार HIV टेस्ट के लिए प्रयोग की गई किट्स को ऊना के साथ लगते गांव जलग्रां के एक नाले में खुले में फेंका जा रहा है. लेकिन जिन स्वास्थ्य अधिकारी पर लोगों का स्वास्थ्य सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी है, वहीं अधिकारी लोगों की जान आफत में डाल रहे हैं.
दरअसल ये अधिकारी महोदय ही जिले में बायो मेडिकल वेस्ट के नोडल अफसर हैं. लेकिन बावजूद इसके ये बायो मेडिकल वेस्ट को सुरक्षित रूप से नष्ट नहीं करवा रहे हैं. गौरतलब है कि इस बायो मेडिकल वेस्ट के लिए बाकायदा एक कंपनी से सरकार का करार है. लेकिन फिर भी खुले में इसे फेंककर लोगों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.