हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अनुराग ठाकुर ने मोबाइल ऐप का बटन दबाकर की आर्थिक गणना की एंट्री, जनता से की ये अपील

केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने सर्किट हाउस की मोबाइल ऐप पर बटन दबाकर आर्थिक गणना में एंट्री का शुभांरभ किया.

Anurag Thakur started financial calculation

By

Published : Sep 3, 2019, 9:20 AM IST

ऊनाः केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने सर्किट हाउस की मोबाइल ऐप पर बटन दबाकर आर्थिक गणना में एंट्री की. इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री ने अधिकारियों से सातवीं आर्थिक गणना के बारे में चर्चा भी की.


इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आर्थिक गणना के कार्य के लिए लोक मित्र केंद्रों द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक उद्यमों में जाकर मोबाइल ऐप के माध्यम से सूचना एकत्र करेंगे. मंत्री ने कहा कि एकत्रित की गई सूचना आर्थिक गतिविधियों में शामिल लोगों के जीवन स्तर व उद्यमों की दशा को सुधारने की दिशा में और नई नीतियों के निर्माण में कारगार भूमिका अदा करेगी.

अनुराग ठाकुर ने सभी नागरिकों से सहयोग करने की अपील की. उन्होंने लोगों से सरकार को सही जानकारी उपलब्ध कराने की अपील की ताकि गणना का कार्य निर्धारित समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जा सके. उन्होंने उपलब्ध करवाई गई जानकारी को गोपनीय रखने का आश्वासन भी दिया.

ये भी पढ़ें- HRTC के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को जयराम सरकार का तोहफा, 6 फीसदी महंगाई भत्ता जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details