ऊनाःजिला ऊना में कोरोना के लगातार बढ़ रहे संक्रमण के चलते कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने प्रशासनिक और विभागीय अधिकारियों के साथ आपात समीक्षा बैठक की. इस दौरान जिला में कोरोना की वर्तमान परिस्थिति के साथ संक्रमण से हो रही मौतों पर चर्चा की गई. कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने संक्रमण की रोकथाम के लिए अधिकारियों से फीडबैक लेने के साथ जल्द उचित कदम उठाने के निर्देश दिए.
पढ़ें:ऐसे संवरेगा बच्चों का भविष्य! कलहेल स्कूल में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे होनहार
सितंबर 2020 के रिकॉर्ड भी ध्वस्त
गौरतलब है कि जिला में संक्रमण चक्र इतनी तेजी से फैल गया है कि इसके चलते सितंबर 2020 का रिकॉर्ड भी ध्वस्त हो चुका है. मार्च माह में ही 9 लोगों की मौत हो गई है. जिला में कोरोना संक्रमण के तेजी से फैलने के चलते पैदा हुए संकट पर प्रभावी फैसला लेने के लिए रविवार को प्रदेश के कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कंवर ने जिला प्रशासन और विभागीय अधिकारियों के साथ आपात रिव्यू बैठक की.