ऊनाः वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, हालांकि राहत की बात यहा है कि प्रदेश में नए मामले से अधिक कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो रहे हैं. डीसी ने बताया कि 30 से लेकर 59 वर्ष आयु वर्ग तक के 79 लोग संक्रमण के कारण मौत के मुंह में जा चुके हैं, इनमें से अधिकतर लोग वैसे हैं जो कामकाज के सिलसिले में घर से बाहर निकलते रहते थे.
कोरोना कर्फ्यू के चलते ही जिला में पॉजिटिविटी रेट में कमी
डीसी ऊना राघव शर्मा ने बताया कि जिले में इस माह मौत के आंकड़ों में भी बढ़ोतरी हुई है. वहीं, डीसी ने कहा कि कोरोना कर्फ्यू का असर अब दिखना शुरू हो गया है और कोरोना कर्फ्यू के चलते जिले में पॉजिटिविटी रेट में कमी आई है.
जिले में करीब 636 बच्चे संक्रमित
डीसी ऊना ने कहा कि संक्रमण की इस बढ़ती रफ्तार और बच्चों को लगातार अपनी चपेट में लिए जाने के मामले भयावह हैं. फरवरी माह में जिले में 24 बच्चे संक्रमित पाए गए थे, मार्च माह में यह आंकड़ा 190 तक जा पहुंचा. अप्रैल में महज 8 केसों की कमी के साथ यह आंकड़ा 182 दर्ज किया गया, लेकिन मई महीने के महज 24 दिनों में जिले में करीब 636 बच्चे संक्रमित पाए जा चुके हैं. जो बच्चे संक्रमित पाए गए हैं उनकी उम्र एक से 17 साल के बीच है.
सरकार और प्रशासन द्वारा लगाई पाबंदियों का करें पालन
वहीं, डीसी ऊना ने जिला वासियों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि संक्रमण के बढ़ते क्रम में जितना हो सके अपने आप को सुरक्षित करें. सरकार और प्रशासन द्वारा लगाई गई पाबंदियों का पालन करते हुए संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सकता है.
ये भी पढ़ें-कोरोना कर्फ्यू से ठप पड़ा पर्यटन कारोबार, शिमला रेलवे स्टेशन के कुली हुए बेरोजगा