ऊना:जिला में स्वास्थ्य विभाग की ओर से गए कोरोना सैंपल में चार निजी स्कूलों के शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके चलते 2 नवंबर से प्रदेश में खुलने वाले स्कूलों को लेकर अभिभावकों के मन में संशय पैदा हो गया है. गगरेट क्षेत्र के एक निजी स्कूल में चार अध्यापकों समेत 22 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.
बता दें कि वर्तमान में प्रशासन की ओर से टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने को लेकर रेंडम सैंपलिंग की जा रही है, जिसमें शिक्षा विभाग, दुकानदार व अन्य विभागों के कर्मचारियों के रेंडम सैंपल लिए जा रहे हैं. टांडा मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट में संतोषगढ़ का एक साल का बच्चा, ऊना शहर के वार्ड नंबर 4 की 28 वर्षीय महिला और उसकी 3 वर्षीय बच्ची के अलावा 57 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है.
वहीं, उपमंडल बंगाणा के बडूही का 16 वर्षीय युवक पॉजिटिव पाया गया है. गगरेट की 29 वर्षीय युवती कोरोना पाई गई है. कटोहड़ कलां की 44 वर्षीय महिला और डूहकी की 35 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. हरोली उपमंडल के पंडोगा की 20 वर्षीय युवती भी कोरोना की चपेट में आई है. ऊना उपमंडल के ही नारी डेरा बाबा रुद्रानंद से 58 वर्षीय पुरुष, भड़ोलियां खुर्द से 63 वर्षीय पुरुष भी संक्रमित पाया गया है. ऊना नगर परिषद के वार्ड एक स्थित प्रेम नगर से 52 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित है.