हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां शुरू, सोलन में निकाली गई जागरूकता रैली

सोलन में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पुलिस मैदान में जिला स्तरीय योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है. गुरुवार को आयुर्वेद विभाग द्वारा एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें 400 स्कूली बच्चों ने भाग लिया.

सोलन में निकाली गई योग जागरूकता रैली

By

Published : Jun 20, 2019, 4:18 PM IST

सोलन: 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सोलन में आयुर्वेद विभाग द्वारा पुलिस मैदान में जिला स्तरीय योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इस शिविर का शुभारंभ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल द्वारा किया जाएगा.

बता दें कि जिला सोलन में गुरुवार को आयुर्वेद विभाग द्वारा एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक मधुसूदन शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए. वहीं, शहर के करीब 400 स्कूली बच्चों ने नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया. ये रैली पीडब्ल्यू रेस्ट हाउस से शुरू होकर पुराना बस स्टैंड, माल रोड से होती हुई चिल्ड्रन पार्क तक निकाली गई.

सोलन में निकाली गई योग जागरूकता रैली

जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. राजेंद्र शर्मा ने बताया कि रैली का मुख्य उद्देश्य था कि योग शिविर में ज्यादा से ज्यादा लोग भाग लेकर योगा को अपने जीवन में अपनाकर स्वस्थ्य व तंदरुस्त रह सकें.

ये भी पढे़ं-हिमाचल में बड़े स्तर पर चलेगा BJP सदस्यता अभियान, शिमला में हुई अहम बैठक

ABOUT THE AUTHOR

...view details