हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

फर्जी डिग्री मामला: राजकुमार राणा ने वापस ली याचिका, अनुपमा को लगा कोर्ट से झटका

मानव भारती विवि के मालिक व फर्जी डिग्री मामले के मुख्य आरोपी राजकुमार राणा ने अग्रिम जमानत के लिए सोलन कोर्ट में दाखिल याचिका वापस ले ली है. वहीं, इस मामले में राणा की सहयोगी अनुपमा की याचिका खारिज हो गई है. पुलिस ने कोर्ट से याचिका को रद्द करने की मांग की थी.

fake degree case of manav bharti university
फर्जी डिग्री मामला

By

Published : Mar 13, 2020, 7:26 PM IST

सोलन:मानव भारती विवि के मालिक व फर्जी डिग्री मामले के मुख्य आरोपी राजकुमार राणा ने अग्रिम जमानत के लिए सोलन कोर्ट में दाखिल याचिका वापस ले ली है. वहीं, इस मामले में राणा की सहयोगी अनुपमा की याचिका खारिज हो गई है. पुलिस ने कोर्ट से याचिका को रद्द करने की मांग की थी.

याचिका की सुनवाई के लिए राजकुमार राणा के वकील शशि बंदित पेश हुए थे. इस मामले में अब राजकुमार राणा व उसकी सहयोगी अनुपमा को एसआईटी गिरफ्तार कर सकती है. गिरफ्तारी के बाद कई खुलासे हो सकते हैं. वहीं, फर्जी डिग्री मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपी मनीष गोयल और प्रमोद कुमार को 16 मार्च तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.

फर्जी डिग्री मामले के मुख्य आरोपी राजकुमार राणा ने अग्रिम जमानत के लिए सोलन कोर्ट में दाखिल याचिका वापिस ली

एसपी अभिषेक यादव ने बताया कि लगातार फर्जी डिग्री मामले को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है और अभी तक राजस्थान माउंट आबू में स्थित माधव यूनिवर्सिटी में छापेमारी कर वहां से कुछ अहम दस्तावेज सामने आए हैं. वहीं, बीती रात धर्मशाला में एक निजी इंस्टीट्यूट में छापेमारी के दौरान वहां से भी इस मामले से जुड़े कई अहम सबूत हाथ लगे है जिसके बाद कई बड़े खुलासे सामने आ सकते है.

वीडियो

ये भी पढ़ें:शहीद कैप्टन संजय चौहान मूर्ति मामला, शांडिल बोले- सीएम के समक्ष उठाएंगे मुद्दा

ABOUT THE AUTHOR

...view details