हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में फैलता नशे का मकड़जाल, दो युवक 'चिट्टे' की खेप के साथ गिरफ्तार

हिमाचल के युवाओं को नशे का काला कारोबार करने वाले नशे के मक्कड़जाल में फंसाते जा रहे हैं. बद्दी पुलिस को नशे के खिलाफ सफलता मिली है. पुलिस ने बद्दी में दो युवकों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है.

two arrested with heroin

By

Published : Aug 23, 2019, 6:45 PM IST

Updated : Aug 23, 2019, 7:02 PM IST

सोलन/नालागढ़: बद्दी पुलिस को नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत सफलता हासिल हुई है. गश्त के दौरान एसआईयू की टीम ने झाड़माजरी बस स्टैंड के पास दो नशा तस्करों को दबोचा है.


जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अमरजीत निवासी पिंन्जौर अपने साथी आसीफ निवासी लोअर बटेढ के साथ मिलकर नशे का काला कारोबार करता है. सूचना के आधार पर एसआईयू बद्दी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे.

जानकारी देते एएसपी बद्दी


मौके पर पुलिस ने दोनों आरोपियों की तलाशी ली. तलाशी लेने पर पुलिस ने दोनों से 18.47 चिट्टा बरामद किया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.


मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी बद्दी एनके शर्मा ने बताया कि एसआईयू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दो युवकों से 18.47 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. उन्होंने कहा कि दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगामी जांच जारी है.

Last Updated : Aug 23, 2019, 7:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details