हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

टमाटर की फसल ने साल 2023 में किसानों को किया मालामाल, इतिहास में पहली बार 5,000 का बिका टमाटर का क्रेट

Tomato Price: टमाटर के बढ़ते दाम हिमाचल प्रदेश के एक किसान के लिए वरदान बनकर आए. कुछ किसान टमाटर बेचकर करोड़पति भी बने हैं. बता दें कि इतिहास में पहली बार किसानों को पांच हजार तक के दाम प्रति क्रेट टमाटर के मिले हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Solan Tomato Price
सब्जी मंडी सोलन में इस बार टमाटर के कल ग्रेट व्यापार के दौरान 3,23,000 क्रेट पहुंचे हैं.

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 5, 2023, 3:25 PM IST

सचिव सब्जी मंडी सोलन के सचिव डॉ. रविन्द्र शर्मा

सोलन:देशभर में इस बार हिमाचल प्रदेश के टमाटर की लाली देखने को मिली है. इतिहास में पहली बार रिकॉर्ड तोड़ दाम किसानों को मिले हैं. अब तक के इतिहास में पहली बार हिमाचल प्रदेश में किसानों को टमाटर के दाम ₹5000 तक मिले हैं. पहली बार ऐसा हुआ है कि इतने ज्यादा दाम किसानों को टमाटर के मिले हैं. देशभर की मंडियों में टमाटर की कमी होने के बाद हिमाचल प्रदेश से टमाटर की सप्लाई बाहरी राज्यों की मंडियों तक पहुंची. जिस कारण इस बार टमाटर के किसान मालामाल हुए हैं.

हिमाचल प्रदेश में किसानों को टमाटर के दाम ₹5000 तक मिले हैं.

सचिव सब्जी मंडी सोलन के सचिव डॉ. रविन्द्र शर्मा ने बताया कि इतिहास में पहली बार हुआ है कि सब्जी मंडी सोलन में 24 किलो का क्रेट 5,000 रुपये के हिसाब से बिका है. इस बार देश भर में कई किसान टमाटर के व्यापार से करोड़पति बने हैं. सब्जी मंडी सोलन में इस बार टमाटर के कल ग्रेट व्यापार के दौरान 3,23,000 क्रेट पहुंचे हैं. जिसमें प्रति क्रेट औसतन किसानों को दम 1600 रुपये तक मिले हैं और 51 करोड़ रुपये का व्यापार इस बार सब्जी मंडी सोलन में हुआ है.

इतिहास में पहली बार हुआ है कि सब्जी मंडी सोलन में 24 किलो का क्रेट 5000 रुपए के हिसाब से बिका है.

डॉ.रविन्द्र शर्मा ने बताया कि पिछले साल 6 लाख क्रेट सब्जी मंडी सोलन में टमाटर के पहुंचे थे. जिसमें औसतन दाम किसानों को ₹350 प्रति क्रेट मिले थे और पिछले साल 19 करोड़ रुपये का व्यापार सोलन सब्जी मंडी में हुआ था लेकिन इस बार आधी मात्रा में टमाटर की खेप मंडी में पहुंची, लेकिन दोगुना व्यापार इस बार टमाटर का देखने को मिला है.

कई किसान टमाटर के व्यापार से करोड़पति बने हैं.

बता दें कि अब भी मंडी में टमाटर का व्यापार चल रहा है, लेकिन अब दाम 300 से 750 प्रति क्रेट तक मिल रहे हैं. अब सब्जी मंडी सोलन में अब नासिक औरंगाबाद का टमाटर पहुंचने से हिमाचल के टमाटर की दामों पर असर पड़ा है, क्योंकि बारिश से नुकसान भी टमाटर की फसल को हुआ है, लेकिन फिर भी बढ़िया दाम इस बार किसानों को मिल रहे हैं और किसान इस बार खुश नजर आए हैं, क्योंकि पिछले कई सालों का रिकॉर्ड इस बार मंडी में टूटा है.

इस बार देश भर में कई किसान टमाटर के व्यापार से करोड़पति बने हैं.

ये भी पढ़ें-सोलन में पहली बार मटर की फसल का बीमा, 19 नवंबर आखिरी तारीख, जानिए कितना मिलेगा मुआवजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details