सोलन:हिमाचल प्रदेश में इस बार टमाटर का सीजन बेहतर रहा है, जिस कारण किसानों को भी इसके दाम बढ़िया मिले हैं. दरअसल, सब्जी मंडी सोलन में अभी तक 50 करोड़ से ज्यादा का टमाटर का व्यापार हो चुका है. जिसने पिछले साल के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, सब्जी मंडी में अभी तक 2,70,000 क्रेट टमाटर की पहुंच चुकी है. इतिहास में पहली बार हुआ है कि सब्जी मंडी सोलन में 24 किलो का क्रेट 5000 रुपये के हिसाब से बिका है. बताया जा रहा है कि इस बार देश भर में कई किसान टमाटर के व्यापार से करोड़पति बने हैं.
दरअसल, पिछले साल के आंकड़ों के अगर बात करें तो पिछले साल सब्जी मंडी सोलन में 5,66,000 क्रेट टमाटर पहुंची थी और औसतन रेट ₹400 मिला था, जिस हिसाब से सब्जी मंडी सोलन में 22 करोड़ 64 लख रुपये का व्यापार हुआ था, लेकिन इस बार टमाटर की क्रेट 2,70,000 पहुंची है और व्यापार 50 करोड़ से ज्यादा का हो चुका है. यही नहीं इस बार औसतन रेट किसानों को 1600 से 1800 तक मिले हैं, जिस कारण किसानों को इस बार बढ़िया टमाटर के दाम मिले हैं.
सब्जी मंडी सोलन के सचिव रविन्द्र शर्मा ने बताया कि इस बार देश भर में किसानों को टमाटर के दाम बढ़िया मिले हैं. कई किसान इस बार टमाटर के व्यापार से करोड़पति बने हैं. रविन्द्र शर्मा ने बताया कि इस बार सब्जी मंडी सोलन में अभी तक 2,70,000 क्रेट टमाटर पहुंच चुकी है. जिसके माध्यम से 50 करोड़ से भी ज्यादा का व्यापार सब्जी मंडी सोलन में अब तक हो चुका है, लेकिन अब टमाटर के दाम गिरने शुरू हुए हैं. फिर भी किसानों को ₹900 प्रति क्रेट के हिसाब से दाम मंडी में मिल रहे हैं.