सोलन: देशभर में इन दिनों टमाटर के दाम आसमान छूने लगे हैं. देश की बड़ी मंडियों में सब्जी मंडी सोलन से इन दिनों टमाटर की सप्लाई की जा रही है. जिस कारण हिमाचल प्रदेश के किसान इस बार टमाटर के बेहतर दाम मिलने से खुश नजर आ रहे हैं. सोमवार को अगर दामों की बात की जाए तो सब्जी मंडी सोलन में औसतन प्रति क्रेट किसानों को ₹1500 से लेकर ₹1800 तक टमाटर के दाम मिल रहे हैं.
देशभर में छाया पहाड़ी टमाटर: हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी टमाटर मंडी, सब्जी मंडी सोलन से इन दिनों देश की बड़ी मंडियों के लिए टमाटर की सप्लाई की जा रही है. बेंगलुरु, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली तक इन दिनों हिमाचल प्रदेश का पहाड़ी टमाटर छाया हुआ है. सोमवार को सब्जी मंडी सोलन में किसानों को प्रति क्रेट ₹1800 से लेकर ₹2300 तक टमाटर के दाम मिले हैं. वहीं, 35 किलो की टमाटर क्रेट का मंडी में आज किसानों को 2800 रुपये मिले हैं.
टमाटर के अच्छे दाम मिलने से किसान खुश: सोमवार को सब्जी मंडी सोलन में छुट्टी होती है, लेकिन छुट्टी होने के बाद भी किसानों को इसके बेहतर दाम मिले हैं. सब्जी मंडी में रोजाना 8000 से 10000 क्रेट टमाटर की पहुंच रही है. इन दिनों सोलन, सिरमौर और शिमला के कुछ क्षेत्रों का टमाटर सब्जी मंडी सोलन पहुंच रहा है. जिसके अच्छे दाम मिलने से किसान बेहद खुश नजर आ रहे हैं. पिछले साल के मुकाबले किसानों को इस बार टमाटर के बेहतर दाम मिल रहे हैं. जिस कारण किसान भी संतुष्ट हैं, लेकिन वहीं, पिछले साल के मुकाबले इस बार टमाटर का सीजन कम हुआ है. लगातार हो रही बारिश के कारण किसानों का खेतों में ही खराब हो चुका है. बावजूद इसके इस बार बेहतर दाम किसानों को इस बार मिल रहे हैं.