हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कालका-शिमला NH पर महंगा हुआ सफर, शुरू हुआ टोल प्लाजा

कालका-शिमला नेशनल हाई-वे सफर करना अब मंहगा हो गया है. सनवारा में बने टोल प्लाजा पर आठ बजे से शुल्क लगना शुरू हो गया. अब आने-जाने वाले वाहनों को शुल्क अदा करने के बाद ही अपनी मंजिल की ओर बढ़ना होगा.

toll plaza in shimla-kalka highway
कालका-शिमला NH पर टोल प्लाजा

By

Published : Apr 19, 2021, 1:12 PM IST

कसौली/सोलनःकालका-शिमला नेशनल हाई-वे का सफर सोमवार से महंगा हो गया है. सनवारा में इस रूट के पहले टोल प्लाजा में आठ बजे से शुल्क लगना शुरू हो गया. अब आने-जाने वाले वाहनों को शुल्क अदा कर ही अपनी मंजिल की ओर बढ़ना होगा. प्रदेश के फोरलेन का पहला टोल प्लाजा पूरी तरह से हाई-टेक होगा और लोगों को यहां अपनी बारी का देर तक इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा.

सुबह आठ बजे टोल प्लाजा शुरू

सोमवार सुबह आठ बजे सबसे पहले टोल प्लाजा को शुरू करने के लिए फाटक लगाए गए. इस दौरान मौके पर नेशनल हाई-वे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय से प्रोजेक्ट डारेक्टर एस.के. शर्मा, कोरल एसोसिएट कंपनी के अधिकारी दुर्गेश टाक व प्रथम चरण में फोरलेन बना रही ग्रिल कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर बलविंद्र सिंह मौजूद रहे.

वीडियो.

पूजा-अर्चना के साथ हुई शुरुआत

कालका-शिमला नेशनल हाई-वे पांच का पहला टोल प्लाजा पर काम करने वाली पहली कंपनी कोरल होगी. आठ बजे कोरल एसोसिएट कंपनी की ओर से पूजा-अर्चना की गई और कालका से शिमला की ओर जा रही वाहन को शगुन देकर टोल प्लाजा शुरू किया. टोल के शुरू होने के तुरन्त बाद यहां वाहनों की कतारें लग गई. इस कारण लगभग एक घंटा तक लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा है. शुरुआत में चार लाइन आने के लिए व चार लाइन जाने के लिए बूथ स्थापित किए गए है. उधर, थाना प्रभारी धर्मपुर राकेश राय ने बताया कि टोल प्लाजा शुरू हो गया है. पुलिस की ओर से यहां पर पुलिस बल की तैनाती की गई है.

यह होगी शुल्क दर

टोल प्लाजा पर कार और जीप का एक तरफा शुल्क 55 रुपये तय किया है. डबल फेयर 85 रुपये देना होगा. लाइट कमर्शियल व्हीकल, लाइट गुड्स व्हीकल और मिनी बस के लिए 90 रुपये, बस और ट्रक (टू एक्सेल) 190, थ्री एक्सेल कमर्शियल व्हीकल के 210, हैवी कंस्ट्रक्शन मशीनरी के 300 तथा ओवरसीज्ड व्हीकल के 365 रुपये चुकाने होंगे. ग्रिल कंपनी के टोल प्लाजा मैनेजर जितेंद्र सिंह और कोरल कंपनी के आईटी प्रभारी सिद्धार्थ चौहान ने बताया कि टोल प्लाजा का एक भाग तैयार है, जबकि दूसरा भाग डेढ़ माह में बन जाएगा. तब तक चार-चार लाइन को पहले वाले टोल से ही ऑपरेट किया जाएगा.

स्थानीय लोगों को मिलेगी पास की सुविधा

टोल प्लाजा के दोनों ओर दस किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोगों को पास सुविधा होगी. निजी कार, जीप का 285 रुपये में एक महीने का पास बनेगा. वाहन मालिक को पास बनाने के लिए आधार कार्ड, वाहन का रजिस्ट्रेशन कार्ड लाना होगा. इसके अलावा टोल प्लाजा पर बाहरी राज्य या हिमाचल के अन्य जिलों की कार, जीप के लिए एक महीने में पचास बार आने-जाने के लिए 1 हजार 885 रुपये का पास बनेगा.

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के प्रोजेक्ट डायरेक्टर एस.के. शर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश का फोरलेन का यह पहला टोल प्लाजा सोमवार से शुरू हो गया है और लोगों को यहां कोई भी असुविधा नहीं होगी. उन्होंने बताया कि हाइटेक टोल प्लाजा पर फास्टैग की सुविधा उपलब्ध है और लोग फास्ट टैग के जरिए बिना देरी किए यहां से जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें-पूर्व मुख्यमंत्री धूमल से मिले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, नगर निगम चुनावों के बाद पहली मुलाकात

ABOUT THE AUTHOR

...view details