हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सब्जी मंडी में कम हुई लोकल सब्जियों की आमद, दाम न मिलने से किसान परेशान, अब चंडीगढ़-दिल्ली जा रही हिमाचल की सब्जियां

सोलन सब्जी मंडी में लोकल सब्जियों की आमद काफी कम हो गई है. ऐसा इसलिए क्योंकि दाम न मिलने से किसान परेशान हैं और वे अपनी सब्जियों को चंडीगढ़ या अन्य बड़ी मंडियों में भेज रहे हैं.

Vegetable prices in Himachal today
Vegetable prices in Himachal today

By

Published : Mar 16, 2023, 9:18 AM IST

सोलन:सब्जी मंडी सोलन में लगातार सब्जियों के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. वहीं, किसान भी दाम न मिलने के कारण लंबे समय से परेशान दिखाई दे रहे हैं. जिसके चलते अब सब्जी मंडी सोलन में लोकल सब्जियां कम पहुंच रही है. वहीं, बाहरी राज्यों की सब्जियां ज्यादा मात्रा में सोलन सब्जी मंडी में पहुंच रही है. कारण यह माना जा रहा है कि किसान दाम न मिलने के चलते परेशान हैं. ऐसे में वे अपनी सब्जियों को चंडीगढ़ या अन्य बड़ी मंडियों में भेज रहे हैं.

सब्जी मंडी सोलन में वीरवार को पहाड़ी मटर 30 से 32 रुपये प्रति किलो बिकी है, तो वहीं दूसरी तरफ अहमदाबाद से आने वाले टमाटर के भाव भी आज एक बार फिर गिरे हैं, जो प्रति क्रेट 430 रुपये बिका है. वहीं, पहाड़ी गोभी आज 10 से 12 रुपये प्रति किलो बिकी है. पहाड़ी मटर को लेकर लगातार किसान यह क्यास लगा रहे थे कि उन्हें मटर के दाम बेहतर मिलेंगे क्योंकि बाहरी राज्यों से मटर की आमद कम हो चुकी थी. लेकिन दाम न मिलने के कारण अब पहाड़ी मटर की आमद भी सब्जी मंडी सोलन में कम हो गई है.

किसान बाहरी राज्यों में ही अपनी फसल को भेज रहे हैं. दूसरी तरफ लोकल पहाड़ी गोभी के दाम भी किसानों को अच्छे नहीं मिल रहे हैं, ऐसे में पहाड़ी गोभी भी सब्जी मंडी में कम ही पहुंच रही है. सब्जी मंडी सोलन के आढ़ती हेमंत साहनी ने बताया कि लोकल सब्जियां अब सब्जी मंडी में आना कम हो चुकी हैं, क्योंकि बाहरी राज्यों की सब्जियां सस्ते दामों में सब्जी मंडी सोलन में बिक रही हैं.

वीरवार को सब्जी मंडी सोलन में मटर 30 से 32 किलो बिका. जबकि, अहमदाबाद से आने वाला टमाटर प्रति क्रेट 430 के हिसाब से मंडी पहुंचा. वहीं, ब्रोकली 25 रुपये किलो, नासिक का प्याज 13 रुपये किलो, जोधपुर का प्याज 10 रुपये किलो, मशरूम 130 रुपये किलो, शिमला मिर्च 45 रुपये किलो, बैंगन 28 रुपये किलो, करेला 55 रुपये किलो, भिंडी 60 रुपये किलो, बंद गोभी 5 रुपये किलो, फ्रास्बीन 60 रुपये किलो, गाजर 20 रुपये किलो, लहसुन 80 रुपये किलो, आलू 7 रुपये किलो के हिसाब से सब्जी मंडी सोलन पहुंचा.

ये भी पढ़ें:सब्जी मंडी में 2 रुपए किलो बिक रही बंद गोभी, पहाड़ी मटर के भी गिरे दाम, किसान बोले : बेचने से अच्छा पशुओं को खिलाकर होगा फायदा

ABOUT THE AUTHOR

...view details