सोलन: कोरोना काल के बीच फिर से सरकार घर बैठे ही लोगों की शिकायतों को निपटाने के लिए जनमंच शुरू करने वाली है, लेकिन कांग्रेस इस पर सवाल उठा रही है. कांग्रेस का कहना है कि कोरोना के मामले एक तरफ प्रदेश में लगातार बढ़ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर प्रदेश सरकार जनसभाएं कर कोरोना वायरस को न्योता दे रही है. विपक्ष के सवाल पर शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने पलटवार करते हुए कहा कि विपक्ष का काम विरोध करना है. उन्होंने कहा कि विपक्ष विरोध के लिए विरोध न करे.
प्रदेश सरकार की ओर से हर जनसभा करने के लिए प्रशासन को एसओपी जारी की गई है, ऐसे में सरकार उन सभी नियमों के आधार पर ही जनसभाओं का आयोजन कर रहा है. जनमंच के लिए भी सरकार की ओर से एसओपी जारी करके आयोजन करने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि जनमंच में लोगों का आना कम हो इसके लिए प्री जनमंच में लोगों की शिकायतों को सुनकर उनका निपटान किया जा रहा है.