हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोलन में मंत्री सुरेश भारद्वाज ने 10 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का किया लोकार्पण

शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शनिवार को सोलन एकीकृत आवास एवं बस्ती विकास कार्यक्रम के तहत 23 लाभार्थियों को निर्मित आवास का आवंटन किया. साथ ही सोलन जिला के लिए लगभग 10 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण किया.

Suresh Bhardwaj
Suresh Bhardwaj

By

Published : Nov 7, 2020, 7:16 PM IST

Updated : Nov 7, 2020, 7:29 PM IST

सोलन: शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार वर्ष 2022 तक सभी के लिए आवास की व्यवस्था करने के लिए प्रयासरत हैं. इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत योजनाबद्ध कार्य किया जा रहा है.

सुरेश भारद्वाज ने एकीकृत आवास एवं बस्ती विकास कार्यक्रम के तहत 23 लाभार्थियों को निर्मित आवास का आवंटन किया. साथ ही सोलन जिला के लिए लगभग 10 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण किया. एकीकृत आवास एवं बस्ती विकास कार्यक्रम के तहत 9.63 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित किए जा रहे हैं. लकी ड्रा के माध्यम से 23 लाभार्थियों को आवास आवंटित कर दिए गए हैं. शेष लाभार्थियों को आवास आवंटित किए जाएंगे.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, शहरी विकास मंत्री ने नगर परिषद सोलन वार्ड नंबर 11 में ऑस्ट्रेलियन विधि से निर्मित दो जल भंडारण टैंकों का भी लोकार्पण किया. इनके निर्माण पर लगभग 30 लाख रुपये खर्च हुए हैं. प्रत्येक जल भंडारण टैंक में लगभग तीन लाख लीटर पेयजल भंडारण किया जा सकता है.

सुरेश भारद्वाज ने कहा कि सोलन शहर के विकास की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए और लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए राज्य सरकार ने नगर परिषद का दर्जा बढ़ाकर नगर निगम किया है. प्रदेश सरकार ने वर्ष 2020 - 2021 में नगर निगम सोलन के लिए 7.50 करोड़ पर आवंटित किया है. इस धनराशि से नगर निगम सोलन को पहली किस्त के तौर पर 2.82 करोड़ रुपए प्राप्त हो चुके हैं.

पढ़ें:सियासत की पिच पर अपनों से घिरे धवाला, 'गुरु' शांता की शरण में पहुंचे

पढ़ें:स्कूलों में बढ़ रहे कोरोना के मामलों से बढ़ी शिक्षा विभाग की परेशानी, नई एडवायजरी जारी

Last Updated : Nov 7, 2020, 7:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details