सोलन: शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार वर्ष 2022 तक सभी के लिए आवास की व्यवस्था करने के लिए प्रयासरत हैं. इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत योजनाबद्ध कार्य किया जा रहा है.
सुरेश भारद्वाज ने एकीकृत आवास एवं बस्ती विकास कार्यक्रम के तहत 23 लाभार्थियों को निर्मित आवास का आवंटन किया. साथ ही सोलन जिला के लिए लगभग 10 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण किया. एकीकृत आवास एवं बस्ती विकास कार्यक्रम के तहत 9.63 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित किए जा रहे हैं. लकी ड्रा के माध्यम से 23 लाभार्थियों को आवास आवंटित कर दिए गए हैं. शेष लाभार्थियों को आवास आवंटित किए जाएंगे.
वहीं, शहरी विकास मंत्री ने नगर परिषद सोलन वार्ड नंबर 11 में ऑस्ट्रेलियन विधि से निर्मित दो जल भंडारण टैंकों का भी लोकार्पण किया. इनके निर्माण पर लगभग 30 लाख रुपये खर्च हुए हैं. प्रत्येक जल भंडारण टैंक में लगभग तीन लाख लीटर पेयजल भंडारण किया जा सकता है.