कसौली: सुबाथू छावनी परिषद में क्षेत्र में घूम रहे लावारिस पशुओं को गोसदन भेजना शुरू कर दिया है. बीते दिनों में छावनी में आठ लावारिस पशुओं को पकड़कर नालागढ़ स्थित गोसदन में भेजा गया है. छावनी परिषद इस तरह की कार्रवाई आगामी दिनों में भी कर सकती है ताकि लोगों को परेशानी न हो. कुछ समय से सुबाथू क्षेत्र में लावारिस पशुओं की संख्या अधिक होने लगी थी. इस कारण लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही थी.
लावारिस पशुओं को भेजा जा रहा गोसदन, सुबाथू छावनी परिषद ने की कार्रवाई
आठ लावारिस पशुओं को पकड़कर नालागढ़ स्थित गोसदन में भेजा गया है. छावनी परिषद इस तरह की कार्रवाई आगामी दिनों में भी कर सकती है ताकि लोगों को परेशानी न हो.
बीते कुछ दिनों से सुबाथूवासी लावारिस पशुओं से परेशान आ गए थे. आलम यह था की चौक बाजार समेत आसपास की जगहों में लावारिस पशुओं का हमेशा डेरा लगा रहता था. इन पशुओं से अधिक परेशानी राहगीर व दुकानदारों को होती थी.
छावनी परिषद सुबाथू के हैल्थ सेनेटरी इंस्पेक्टर प्रिंस कुमार ने बताया की छवानी परिषद सुबाथू के सीईओ एमवीएन रेड्डी के आदेशानुसार लावारिस पशुओं को पकड़ नालागढ़ गोशाला भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया की हर महीने इस प्रकार की कार्रवाई की जाएगी. स्थानीय लोगों से भी आग्रह किया है कि जिन लोगों ने अपने घरों में गाय व अन्य पशुओं को रखा है. वह उन्हें बाजार में न छोड़ें.