सोलन:बद्दी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉकटर राकेश शर्मा ने कहा कि किसान आंदोलन के शुरू होते ही जो मांगें थी उन पर केंद्र सरकार ने सहमति जताते हुए लिखित में देने का प्रस्ताव भी दे दिया है, लेकिन अब किसान आंदोलन पर राजनीति हो रही है.
राजनीति के चलते अन्नदाता को गुमराह किया जा रहा है. राकेश शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के तीन लाख के करीब किसानों को कृषि कानून बनने से होने वाले लाभों से किसान मोर्चा घर-घर जाकर किसानों को इसके बारे में जागृत करेगा और साथ ही तीन लाख से ज्यादा किसानों के हस्ताक्षर लेकर राज्यपाल ज्ञापन सौंपेगा.