हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन को लेकर परवाणू पुलिस हुई सख्त, बाहरी राज्यों की 300 गाड़ियों को भेजा वापस

कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के कारण सोमवार को भी परवाणू बैरियर में पुलिस का नाका लगा रहा और प्रदेश में आने वाले वाहनों की जांच के बाद ही प्रदेश में प्रवेश करने दिया. इसके अलावा इस दौरान बाहरी राज्यों से आए करीब 300 से अधिक वाहनों को पुलिस ने बैरियर से ही वापस लौटा दिया.

parwanoo police barrier
परवाणु पुलिस बेरियर

By

Published : Mar 23, 2020, 7:08 PM IST

सोलनःकोरोना वायरस के खौफ के चलते सोमवार से पूरे प्रदेश में लागू हुए लॉकडाउन को परवाणू पुलिस ने सख्ती से लागू करने का निर्णय लिया है. पुलिस के अनुसार इस मामले में बिल्कुल भी ढील नहीं बरती जाएगी और जो भी लॉकडाउन में सहयोग नहीं करेगा, उसके खिलाफ मामला दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू की जाएगी.

सोमवार को भी परवाणू बैरियर में पुलिस का नाका लगा रहा और प्रदेश मेंं आने वाले वाहनों की जांच के बाद ही प्रदेश में प्रवेश करने दिया. इसके अलावा इस दौरान बाहरी राज्यों से आए करीब 300 से अधिक वाहनों को पुलिस ने बैरियर से ही वापस लौटा दिया.

वीडियो.
डीएसपी परवाणू योगेश रोल्टा ने बताया कि प्रदेश के प्रवेश द्वार परवाणू में बाहरी राज्यों की गाड़ियों को वापस भेज जा रहा है. परवाणू में टीटीआर के पास पुलिस की तैनाती की गई है. लॉकडाउन के बाद अब बाहरी राज्यों से आने वाले प्रदेश के हर व्यक्ति को 14 दिन के क्वारंटाइन में भेजा जाएगा.

अब प्रदेश की सीमा में एंट्री लगभग बन्द हो गई है. बैरियर में रोजना की तरह जांच जारी है. लॉकडाउन में जो भी सहयोग नहीं करेगा उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा और साथ ही बैरियर में आपातकाल सेवाओं के अलावा किसी भी वाहनों को आने जाने नहीं दिया जाएगा.

परवाणु शहर की बात की जाए तो सोमवार को लॉकडाउन से पहले शहर में कुछ दुकानें व उद्योग खुले रहे और बैरियर से भी प्रदेश के लोग वापस आए, जिन्हें पुलिस ने जांच के बाद प्रदेश में दाखिल किया, लेकिन अब लॉकडाउन होने के बाद प्रदेश में आपातकाल सेवाओं के अलावा किसी भी वाहन को आने या जाने नहीं दिया जाएगा. इसके अलावा पुलिस शहर में उद्योग व दुकानों को भी बंद करवाएगी और मामले दर्ज कर कारवाई करेगी.

बता दें कि देश में मौजूदा समय में कोरोना वायरस का खौफ चला है. प्रदेश में अभी करीब 2 मामले सामने आए हैं और इसके अलावा प्रदेश के पड़ोसी राज्य हरियाणा व चंडीगढ़ में भी लगातार कोरोना वायरस के पीड़ित सामने आ रहे हैं. इससे पहले प्रदेश सरकार ने परवाणू बैरियर को सील किया था और बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों पर पूरी तरह से रोक लगा दी थी.

हिमाचल लॉकडाउन के बाद जिला की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है. परवाणू शहर हरियाण के पंचकुला जिला के साथ लगता है और इस जिले में भी वायरस के मामले आए हैं, ऐसे में परवाणू को भी अधिक संवेदनशील माना जा रहा है. सोमवार को सुबह से ही परवाणू में उद्योगों के कार्यरत कामगारों के लिए कालका से टैक्सियां चल रही थीं, जिन्हें परवाणू पुलिस ने बाद में बंद करवा दिया.

पढ़ेंःकेंद्र सरकार का एलान- कल मध्यरात्रि से घरेलू उड़ानें भी बंद

ABOUT THE AUTHOR

...view details