सोलन:उपायुक्त सोलन केसी चमन ने जिला के सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि वे निर्धारित समय अवधि में कोविड-19 से बचाव के लिए अपना टीकाकरण सुनिश्चित बनाएं. डीसी केसी चमन गुरुवार को जिला में कोविड-19 टीकाकरण के लिए गठित जिला कार्यबल की प्रथम बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे.
टीकाकरण को लेकर डीसी का आह्वान
डीसी केसी चमन ने कहा कि कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए पूरे देश के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश और सोलन जिला में बड़े स्तर पर टीकाकरण सुनिश्चित बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम अग्रिम पंक्ति में खड़े कोरोना योद्धाओं का टीकाकरण किया जा रहा है. टीकाकरण के तहत दवा की 2 डोज टीके रूप में लगाई जा रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना योद्धाओं का टीकाकरण पूरे समाज की सुरक्षा के लिए आवश्यक है. इसलिए शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त किया जाना अनिवार्य है.
उपायुक्त ने कहा कि जिला में कोविड-19 टीकाकरण का कार्य सफलतापूर्वक किया जा रहा है. जिला में अब तक 5220 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए टीके की प्रथम डोज लगाई जा चुकी है. 746 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को टीके की दूसरी डोज लगाई जा चुकी है, शेष का टीकाकरण किया जा रहा है.