हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोलन DC का स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से अपील, कोविड-19 से बचाव के लिए करवाएं टीकाकरण

सोलन डीसी ने सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से निर्धारित समय अवधि में कोविड-19 से बचाव के लिए अपना टीकाकरण सुनिश्चित बनाने का आह्वान किया है. डीसी केसी चमन ने कहा कि कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए पूरे देश के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश और सोलन जिला में बड़े स्तर पर टीकाकरण सुनिश्चित बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम अग्रिम पंक्ति में खड़े कोरोना योद्धाओं का टीकाकरण किया जा रहा है.

solan meeting
solan meeting

By

Published : Feb 25, 2021, 8:00 PM IST

सोलन:उपायुक्त सोलन केसी चमन ने जिला के सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि वे निर्धारित समय अवधि में कोविड-19 से बचाव के लिए अपना टीकाकरण सुनिश्चित बनाएं. डीसी केसी चमन गुरुवार को जिला में कोविड-19 टीकाकरण के लिए गठित जिला कार्यबल की प्रथम बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे.

टीकाकरण को लेकर डीसी का आह्वान

डीसी केसी चमन ने कहा कि कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए पूरे देश के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश और सोलन जिला में बड़े स्तर पर टीकाकरण सुनिश्चित बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम अग्रिम पंक्ति में खड़े कोरोना योद्धाओं का टीकाकरण किया जा रहा है. टीकाकरण के तहत दवा की 2 डोज टीके रूप में लगाई जा रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना योद्धाओं का टीकाकरण पूरे समाज की सुरक्षा के लिए आवश्यक है. इसलिए शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त किया जाना अनिवार्य है.

उपायुक्त ने कहा कि जिला में कोविड-19 टीकाकरण का कार्य सफलतापूर्वक किया जा रहा है. जिला में अब तक 5220 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए टीके की प्रथम डोज लगाई जा चुकी है. 746 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को टीके की दूसरी डोज लगाई जा चुकी है, शेष का टीकाकरण किया जा रहा है.

फ्रन्ट लाइन कार्यकर्ता सुनिश्चित बनाएं टीकाकरण

डीसी ने जिला के सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और फ्रन्ट लाइन कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि प्रथम मार्च 2021 तक अपने पास के टीकाकरण केन्द्र में जाकर टीकाकरण कार्यक्रम के तहत दूसरी डोज लेना सुनिश्चित बनाएं. उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 का टीका पूरी तरह सुरक्षित है. उन्होंने स्वयं भी टीकाकरण करवाया है. कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीकाकरण करवाना आवश्यक है. बैठक में कोविड-19 टीकाकरण के सफल कार्यान्वयन पर भी चर्चा की गई.

पढ़ें:कोरोना काल में बिना किताब गुजरा पिछला साल, अब पढ़ाई छोड़ मजदूरी करने को मजबूर नौनिहाल

पढ़ें:नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details