सोलन: अमेरिका में उत्पादित मटर प्रजाति स्नोपीस का हिमाचल में उत्पादन शुरू हो गया है. नौणी विवि ने लंबे शोध के बाद इस प्रजाति को विकसित किया है, जिससे अब हिमाचल में भी स्नोपीस मटर का उत्पादन हो सकेगा.शुरुआती दौर में अपर शिमला के क्षेत्रों में सेब के बगीचों में इसे प्रयोगिक तौर पर लगाया जा रहा है. देश के महानगरों और शहरों में विदेशी सब्जियों की बढ़ती मांग को देखते हुए कृषि वैज्ञानिक आवश्यकता और बागवानी फसल पैटर्न में बदलाव की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं.
डॉ. वाईएस परमार उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी के तहत काम कर रहे कृषि विज्ञान केंद्र शिमला की सक्रिय पहल से किसान और वैज्ञानिकों को काफी उत्साह जनक परिणाम मिले हैं. विदेशी सब्जियां स्नोपीस (सलाद के मटर), लेट्यूस, पोकचोई, केल, कौरगेटस, चेरी, टमाटर और बीज रहित खीरों पर किसानों के खेतों में परीक्षण केंद्र लगाए हैं.