हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

एशिया के सबसे ऊंचे शिव मंदिर जटोली में महाशिवरात्रि की धूम, श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी

सोलन में एशिया के सबसे ऊंचे शिव मंदिर जटोली में भी महाशिवरात्रि की धूम देखने को मिल रही है. जटोली शिव मंदिर पर्यटकों की पहली पसंद भी है. हर साल लाखों श्रद्धालु मंदिर का रुख करते हैं.

शिव मंदिर जटोली
शिव मंदिर जटोली

By

Published : Mar 11, 2021, 12:50 PM IST

सोलन: हिमाचल प्रदेश को देवभूमि के नाम से जाना जाता है. ऐसे में नवरात्रि हो या महाशिवरात्रि श्रद्धालुओं की आस्था देखने को मिल ही जाती है. आज देश भर में महाशिवरात्रि का पर्व पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है. हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में एशिया के सबसे ऊंचे शिव मंदिर जटोली में भी महाशिवरात्रि की धूम सुबह से ही देखने को मिल रही है. मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का आना शुरू हो गया था.

भगवान शिव की विशेष पूजा

महाशिवरात्रि के मौके पर श्रद्धालु जटोली शिव मंदिर में शिवलिंग के ऊपर बेलपत्र, भांग और दूध चढ़ाकर भोले बाबा को मनाने के लिए कतारों में लगे हुए हैं. श्रद्धालुओं का मानना है कि भोले नाथ भोले हैं, इसलिए सभी की मनोकामना पूरी करते हैं. उनका कहना है कि वे लोग उपवास रखकर मंदिर आए हैं. मंदिर में कीर्तन करने के साथ-साथ भगवान शिव की पूजा अर्चना कर रहे हैं.

वीडियो

कीर्तन का आयोजन

जटोली शिव मंदिर पर्यटकों की पहली पसंद भी है. हर साल लाखों श्रद्धालु मंदिर का रुख करते हैं. वहीं, महाशिवरात्रि के मौके पर यहां पर कीर्तन का आयोजन किया जाता है और अगले दिन भंडारा भी लगाए जाते हैं. जटोली मंदिर के साथ जिला के अन्य शिव मन्दिरों लुटरू महादेव, शिव तांडव गुफा मंदिर, शिव ढांक मंदिर में भी श्रद्धालु सुबह से ही मंदिरों में आकर शिव आराधना कर रहे हैं.

पढ़ें:गर्मी का मौसम शुरू होते ही पांवटा साहिब में बढ़ी आइसक्रीम और जूस की डिमांड

पढ़ेंः-...जब माकपा विधायक राकेश सिंघा को हाथ जोड़कर मांगनी पड़ी मंत्री सरवीण चौधरी से माफी

ABOUT THE AUTHOR

...view details