सोलन: हिमाचल प्रदेश को देवभूमि के नाम से जाना जाता है. ऐसे में नवरात्रि हो या महाशिवरात्रि श्रद्धालुओं की आस्था देखने को मिल ही जाती है. आज देश भर में महाशिवरात्रि का पर्व पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है. हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में एशिया के सबसे ऊंचे शिव मंदिर जटोली में भी महाशिवरात्रि की धूम सुबह से ही देखने को मिल रही है. मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का आना शुरू हो गया था.
भगवान शिव की विशेष पूजा
महाशिवरात्रि के मौके पर श्रद्धालु जटोली शिव मंदिर में शिवलिंग के ऊपर बेलपत्र, भांग और दूध चढ़ाकर भोले बाबा को मनाने के लिए कतारों में लगे हुए हैं. श्रद्धालुओं का मानना है कि भोले नाथ भोले हैं, इसलिए सभी की मनोकामना पूरी करते हैं. उनका कहना है कि वे लोग उपवास रखकर मंदिर आए हैं. मंदिर में कीर्तन करने के साथ-साथ भगवान शिव की पूजा अर्चना कर रहे हैं.