सोलन:हिमाचल प्रदेश में लगातार पुलिस नशा तस्करों पर नकेल कसने के लिए अभियान चलाए हुए है. ताजा मामला देर शाम सोलन शहर का है, जहां पर पार्क में बैठे चौपाल शिमला के रहने वाले व्यक्ति से पुलिस ने 90 ग्राम चरस बरामद की है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर और राज उगलवाकर कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है.
पुलिस को देखकर फेंक दिया लिफाफा:जानकारी के अनुसार देर शाम पुलिस चंबाघाट की तरफ गश्त पर थी. जब टीम शहर के मोहन पार्क पहुंची तो पार्क में गश्त के दौरान वहां बैठा व्यक्ति पुलिस को देखकर घबरा गया और उसने अपनी जेब से एक प्लास्टिक का लिफाफा फेंक दिया. जब पुलिस ने उस लिफाफे को जांच की तो उसमें से चरस बरामद हुई. तोलने पर यह चरस 90 ग्राम पाई गई. पुलिस ने जब व्यक्ति से उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम व पता रमेश निवासी गांव भाटना चौपाल जिला शिमला व उम्र 42 वर्ष बताई. पुलिस को व्यक्ति ने बताया कि वह किराए के मकान में शामती इलाके में रहता है. पुलिस ने आोरपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.