हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Nalagarh Jatin Murder Case: SP बद्दी से जतिन के परिवार ने लगाई न्याय की गुहार, पुलिस की कार्रवाई पर उठाए सवाल

जिला सोलन के नालागढ़ में 17 वर्षीय जतिन हत्याकांड मामला में पुलिस की कार्रवाई से परिजन संतुष्ट नहीं है. परिजनों का कहना है कि पुलिस मामले को लेकर सही से जांच नहीं कर रही है. इस संबंध में आज मृतक के परिजन एसपी बद्दी मोहित चावला से मिले. एसपी बद्दी ने परिजनों को आश्वासन दिया कि मामले में जल्द सभी आरोपियों को पकड़ा जाएगा.

Jatin Family Meet SP Baddi regarding Jatin Murder Case in Solan.
सोलन में जतिन मर्डर केस को लेकर एसपी बद्दी से मिला जतिन परिवार.

By

Published : Apr 30, 2023, 11:26 AM IST

सोलन में जतिन मर्डर केस को लेकर एसपी बद्दी से मिला जतिन परिवार.

सोलन:जिला सोलन के नालागढ़ के रामपुर पोसवाला गांव के रहने वाले 17 वर्षीय युवक जतिन नामक को पहले किडनैप किया गया था और उसके बाद हत्या कर उसे गाड़ी समेत भाखड़ा नहर बुग्गा साहिब में डुबोकर मार दिया था. 1 सप्ताह बाद मृतक जतिन का शव पंजाब के रूपनगर जिला के तहत अलीपुर गांव के पास मिला था. मृतक की हत्या मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले को कई दिन बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट मृतक के परिजन और स्थानीय लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल एसपी बद्दी से मिला.

परिजनों ने एसपी बद्दी से मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. पीड़ित परिजनों ने एसपी बद्दी से गुहार लगाई है कि इस मामले में कोई एक व्यक्ति उनके बेटे को किडनैप नहीं कर सकता. उनके बेटे को किसी एक ने नहीं बल्कि बहुत सारे लोगों ने किडनैप करके मारा है. उन्होंने आधा दर्जन के करीब अज्ञात लोगों पर शक जताते हुए कहा कि कोई एक व्यक्ति उनके बेटे को किडनैप नहीं कर सकता. बहुत से लोगों ने पहले उनके घर के पास से ही उसे किडनैप किया और उसके बाद उसे भाखड़ा नहर में डुबोकर मौत के घाट उतार दिया.

मृतक के परिजनों ने पुलिस की कार्रवाई पर शक जाहिर करते हुए कहा कि पुलिस की कार्रवाई अब तक ढीली रही है. जिसके चलते एक ही व्यक्ति को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. जिसको लेकर वह एसपी बद्दी मोहित चावला से मिले हैं और एसपी बद्दी द्वारा उन्हें आश्वासन दिया गया है कि जल्दी मामले में अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी की जाएगी. मृतक के परिवार वालों ने शक जाहिर किया कि एक व्यक्ति गाड़ी चला कर उनके बेटे को किडनैप नहीं कर सकता. उनके बेटे को किडनैप करने के लिए अन्य आरोपियों की भी इन्वॉल्वमेंट है और पुलिस से अन्य आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग उठाई है.

एसपी बद्दी मोहित चावला ने मृतक के परिजनों को निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है और कहा है जो भी मृतक के परिजनों को डाउट है उन्हें क्लियर किया जाएगा. अगर मामले में कोई भी व्यक्ति और जुड़ा है तो उसे भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. एसपी बद्दी मोहित चावला का कहना है कि जतिन के परिवार वालों ने उनके साथ बैठक की है और अपने कुछ डाउट्स रखे हैं.

एसपी मोहित चावला का कहना है कि मामले में डीएसपी नालागढ़ को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि मामले में निष्पक्ष जांच की जाए और मामले में जुड़े हुए हर पहलू से गहनता से छानबीन की जाए, ताकि मामले में जुड़े अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके. उन्होंने परिवार वालों को आश्वासन देते हुए कहा है कि मामले में जो कोई भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:सोलन: 6 दिन बाद मिली युवक की लाश, आरोपी गिरफ्तार लेकिन पुलिस के लिए अब भी पहेली बना मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details